OnePlus के इन स्मार्टफोन्स में मिलेगी Jio True 5G सर्विस, जानें

OnePlus ने भारत के सबसे बड़े डिजिटल सर्विस प्रोवाइडर Reliance Jio के साथ कोलैबोरेट किया है. इसका मकसद भारत में स्टैंडअलोन 5G टेक्नोलॉजी इकोसिस्टम डेवलप करना है. इसके तहत सभी OnePlus 5G डिवाइस Jio True नेटवर्क पर काम करेंगे. अब जियो यूजर्स अपने OnePlus डिवाइस पर True 5G का आनंद ले सकते हैं.

OnePlus के इन स्मार्टफोन्स में मिलेगी Jio True 5G सर्विस, जानें
OnePlus के इन स्मार्टफोन्स में मिलेगी Jio True 5G सर्विस, जानें

Jio True 5G: 5जी स्टैंडअलोन टेक्नोलॉजी के लिए रिलायंस जियो (Reliance Jio) और स्मार्टफोन ब्रांड वनप्लस (OnePlus) ने हाथ मिलाया है. हाल ही में लॉन्च किये गए वनप्लस 10 सीरीज के स्मार्टफोन के साथ वनप्लस 9R, वनप्लस 8, नॉर्ड, नॉर्ड 2T, नॉर्ड 2, नॉर्ड CE, नॉर्ड CE 2 और नॉर्ड CE 2 लाइट के यूजर्स अब जियो की 5जी स्टैंड-अलोन टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कर पाएंगे. इसी तरह, वनप्लस 9 Pro, वनप्लस 9 और वनप्लस 9RT की भी पहुंच जल्द ही जियो ट्रू 5जी नेटवर्क तक हो जाएगी.