लंदन: भारतीय उच्चायोग के बाहर हिंसक बवाल, स्याही फेंकी, बेरिकेड्स तोड़ने की कोशिश
लंदन में भारतीय उच्चायोग के बाहर हिंसक बवाल की खबर है। खालिस्तान समर्थकों ने सुरक्षाकर्मियों पर स्याही फेंकी है, बैरिकेड्स तोड़ने की भी कोशिश की गई है. पूर्व में भी खालिस्तान समर्थकों ने इसी तरह हिंसक प्रदर्शन किया था

लंदन में भारतीय उच्चायोग के बाहर हिंसक बवाल की खबर है। खालिस्तान समर्थकों ने सुरक्षाकर्मियों पर स्याही फेंकी है, बैरिकेड्स तोड़ने की भी कोशिश की गई है. पूर्व में भी खालिस्तान समर्थकों ने इसी तरह हिंसक प्रदर्शन किया था, जानकारों का मानना है कि यह एक तय साजिश के तहत भारत के खिलाफ दुष्प्रचार चलाया जा रहा है.
#protestors contained by the @metpoliceuk on the opposite side in Aldwych, outside the Indian embassy. Meanwhile it is business as usual at the @HCI_London. Images on Wednesday afternoon. @ndtv pic.twitter.com/bXrcwjw8UX — Radhika Iyer (@RadhikaIyer_) March 22, 2023
ट्विटर पर भी कुछ हैशटैग तय रणनीति के तहत वायरल
जब से पंजाब पुलिस भारत में अमृतपाल के खिलाफ मोर्चा खोला है, अमेरिका, कनाडा और लंदन में मौजूद खालिस्तानी समर्थक सक्रिय हो गए हैं। उनकी तरफ से लगातार विरोध हो रहा है। ट्विटर पर भी कुछ हैशटैग तय रणनीति के तहत वायरल किए जा रहे हैं. यह दिखाने की कोशिश की जा रही है कि उनके खालिस्तान अभियान को जनता का समर्थन मिल रहा है.
भारत ने हटा दिए थे ब्रिटिश हाईकमीशन के बाहर लगे बैरिकेड्स
इससे पहले दिल्ली पुलिस ने ब्रिटिश हाईकमीशन के सामने लगे एक्स्ट्रा बैरिकेड्स बुधवार को हटा दिए. पुलिस ने कहा कि हाईकमीशन की ओर जाने वाले रास्ते में लगे एक्स्ट्रा बैरिकेड्स अड़चन पैदा कर रहे थे. हाईकमीशन के बाहर लगी सुरक्षा में कोई बदलाव नहीं किया गया है. दिल्ली में पुलिस का यह एक्शन लंदन में भारतीय उच्चायोग में खालिस्तानी प्रदर्शन के एक दिन बाद हुआ है. ब्रिटिश हाईकमीशन ने कहा कि यह सुरक्षा का मामला है. इसलिए वो हम इस पर कोई कमेंट नहीं करेंगे.
भारतीय उच्चायोग के बाहर ऐसी है सुरक्षा
सेंट्रल लंदन में इंडिया प्लेस के नाम से जानी जाने वाली इमारत के बाहर पुलिस अधिकारियों, संपर्क अधिकारियों और गश्ती अधिकारियों को ड्यूटी पर देखा गया. यहां रविवार की घटना के बाद खिड़कियों के बीच एक विशाल तिरंगा लहराया गया था. भारतीयय उच्चायोग के बाहर प्रदर्शन के बाद भारत ने दिल्ली में एक सीनियर ब्रिटिश राजनयिक को तलब भी किया था.
रविवार को लंदन में भारतीय उच्चायोग के बाहर हुए थे प्रदर्शन
दरअसल, खालिस्तान समर्थकों ने रविवार को लंदन में भारतीय उच्चायोग का तिरंगा उतार दिया था. प्रदर्शनकारी 'वारिस पंजाब दे' के प्रमुख और खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल सिंह समेत उसके साथियों पर पुलिस की कार्रवाई का विरोध कर रहे थे. हालांकि, भारतीय राजनयिकों ने इस घटना के कुछ ही देर बाद और बड़ा तिरंगा हाई कमीशन पर लहराया था.
तिरंगे का अपमान करने वाला गिरफ्तार
वहीं, लंदन स्थित भारतीय उच्चायोग के बाहर तिरंगे का अपमान करने वाले एक खालिस्तानी समर्थक को गिरफ्तार किया गया है. उसकी पहचान अवतार सिंह खंडा के तौर पर हुई है. खंडा प्रतिबंधित ग्रुप बब्बर खालसा इंटरनेशनल (BKI) का सदस्य है.
भारतीयों ने दिखाई एकजुटता
इस बीच मंगलवार को लंदन में भारतीय उच्चायोग के बाहर भारतीयों ने इकट्ठा होकर एकजुटता का संदेश दिया. 'भारत माता की जय' और 'जय हिंद' के नारे गूंजते रहे. प्रदर्शन कर रहे लोग भारतीय फिल्म स्लमडॉग मिलेनियर के ऑस्कर विनिंग सॉन्ग ‘जय हो' पर झूमते दिखे.