नेशनल हैण्डलूम वीक -2023 राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर में फैशन शो का हुआ आयोजन, वसुधैव कुटुम्बकम् की थीम पर आयोजित हुआ फैशन शो

द्योग एवं वाणिज्य विभाग की ओर से आयोजित हो रहे पांच दिवसीय नेशनल हैण्डलूम वीक-2023 के तहत आज राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर में वसुधैव कुटुम्बकम् थीम पर फैशन शो का आयोजन हुआ। फैशन शो में राजसिको एवं आरईपीसी चैयरमेन राजीव अरोड़ा मुख्य अतिथि रहे।

नेशनल हैण्डलूम वीक -2023 राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर में फैशन शो का हुआ आयोजन, वसुधैव कुटुम्बकम् की थीम पर आयोजित हुआ फैशन शो
नेशनल हैण्डलूम वीक -2023 राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर में फैशन शो का हुआ आयोजन, वसुधैव कुटुम्बकम् की थीम पर आयोजित हुआ फैशन शो

जयपुर : उद्योग एवं वाणिज्य विभाग की ओर से आयोजित हो रहे पांच दिवसीय नेशनल हैण्डलूम वीक-2023 के तहत आज राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर में वसुधैव कुटुम्बकम् थीम पर फैशन शो का आयोजन हुआ। फैशन शो में राजसिको एवं आरईपीसी चैयरमेन राजीव अरोड़ा मुख्य अतिथि रहे।

बुनकरहथकरघा एवं खादी उत्पादों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से आयोजित हुए फैशन शो में 30 मॉडल्स ने विभिन्न संग्रह जैसे दाबू ब्लॉक प्रिंटिंगटाई डाईकोटा डोरियाजामदानीगोटा पत्ती वर्कमिरर वर्ककलमकारीलहरियास्वदेशी देहाती फाइबर और प्राकृतिक रूप से हाथ की कढ़ाई से रंगे कपड़े एवं अन्य महत्वपूर्ण शिल्प कलाओं से तैयार परिधानों को प्रदर्शित किया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि राजीव अरोड़ा ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के विजन के अनुरूप प्रदेश के बुनकरहथकरघा एवं खादी उत्पाद निर्माताओं को राज्य सरकार द्वारा मदद दी जा रही है। हैण्डलूम वीक के आयोजन से बुनकरखादीहथकरघा कारीगरों को अपने उत्पादों की राष्ट्रीय एवं वैश्विक पहचान बनाने एवं स्थाई बाजार हासिल करने में मदद मिलेगी। 

उद्योग एवं वाणिज्य विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव मती वीनू गुप्ता ने कहा कि हैण्डलूम वीक में विगत चार दिवस में बायर-सेलर मीटप्रदर्शनीथीम पवेलियनआदि के आयोजन से आर्टिजंस को बढ़ावा मिला है।

फैशन शो में प्रमुख रूप से आईआईसीडी जयपुरलेडी बैमफोर्ड फाउंडेशननीला हाउस तथा विभिन्न डिजाइनर एवं एनजीओ का सहयोग व समन्वय रहा। इसके साथ ही आयोजन में एमेटी यूनिवर्सिटीपर्ल एकेडमीआईआईएस यूनिवर्सिटी भी प्रतिभागी के तौर पर शामिल रहे।

कार्यक्रम में राज्य के मुख्य सूचना आयुक्त डी.बी. गुप्ताउद्योग एवं वाणिज्य विभाग आयुक्त ओम कसेराराजस्थान वित्त निगम के एमडी राजेश कुमार मीणाआईआईसीडी निदेशक मती तूलिका गुप्तासहित विभाग के अधिकारीगण एवं गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।