जानिए आखिर क्यों CSK टीम के मिस्ट्री स्पिनर महेश तीक्षणा ने फाफ डु प्लेसिस का विकेट हासिल करने पर व्यक्त की खुशी

RCB के खिलाफ मुकाबले में महेश तीक्षणा ने 4 विकेट लेते हुए टीम की जीत में अहम योगदान दिया।

जानिए आखिर क्यों CSK टीम के मिस्ट्री स्पिनर महेश तीक्षणा ने फाफ डु प्लेसिस का विकेट हासिल करने पर व्यक्त की खुशी
Maheesh Teekshana. (Photo Source: IPL/BCCI)
Maheesh Teekshana. (Photo Source: IPL/BCCI)

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 के सीजन में गत-विजेता चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की शुरुआत किसी बुरे सपने से कम नहीं हुई थी, जिसमें उन्हें अपने शुरुआती चारों मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा। जिसके बाद टीम को आखिरकार अपनी पहली इस सीजन के 22वें लीग मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के खिलाफ हासिल हुई, जिसमें श्रीलंकाई मिस्ट्री स्पिनर महेश तीक्षणा ने गेंदबाजी में अहम भूमिका अदा की थी।

टूर्नामेंट में लगातार 4 मुकाबले हारने के बाद सीजन में बने रहने के लिए चेन्नई सुपर किंग्स की टीम को इस मुकाबले में जीत हासिल करना बेहद जरूरी हो गया था। जिसके बाद RCB के खिलाफ मुकाबले में CSK की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए जहां 20 ओवरों में 216 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया वहीं महेश तीक्षणा के शानदार गेंदबाजी प्रदर्शन के चलते टीम को जीत भी हासिल हुई।

महेश तीक्षणा ने इस मुकाबले में कुल 4 अहम विकेट हासिल किए जिसमें RCB टीम के कप्तान फाफ डु प्लेसिस का विकेट भी शामिल है। इसके अलावा उन्होंने अनुज रावत, शहबाज अहमद और सुयश प्रभुदेसाई को पवेलियन भेजने का काम किया। 21 साल के महेश तीक्षणा ने मैच के बाद एक CSK फ्रेंचाइजी की तरफ से शेयर किए गए एक वीडियो में फाफ डु प्लेसिस का विकेट हासिल करने पर अपनी खुशी को व्यक्त किया।

जिसमें महेश ने कहा कि, हमने एक अच्छा स्कोर खड़ा किया था जिसके बाद गेंदबाजी में हमें सिर्फ डॉट गेंद डालने पर अधिक ध्यान देना छा ताकि बल्लेबाज खुद ही खतरा उठाने पर मजबूर हो सके। जिसमें हम लगातार सकारात्मक रुख के साथ आगे बढ़े और इसी के चलते हमें परिणाम भी हासिल हुआ। मुझे मेरे सबसे पंसदीदा खिलाड़ी फाफ डु प्लेसिस का विकेट हासिल करने पर सबसे ज्यादा खुशी हुई जो मेरा पहला IPL विकेट भी हैं।