Banswara News : शादी समारोह के दौरान विधायक के बेटे रोहित खड़िया ने की फायरिंग, सोशल मीडिया पर Video Viral
बांसवाड़ा जिले की कुशलगढ़ विधानसभा से निर्दलीय विधायक रमिला खड़िया के बेटे रोहित खड़िया का हर्ष फायरिंग का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. विधायक के बेटे रोहित खड़िया ने 15 सेकंड का हर्ष फायरिंग करने वाला वीडियो अपने खुद के सोशल अकाउंट में शेयर किया है. जिसके बाद यह वीडियो जमकर वायरल हो रहा है.

Banswara News : बांसवाड़ा जिले की कुशलगढ़ विधानसभा से निर्दलीय विधायक रमिला खड़िया के बेटे रोहित खड़िया का हर्ष फायरिंग का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. विधायक के बेटे रोहित खड़िया ने 15 सेकंड का हर्ष फायरिंग करने वाला वीडियो अपने खुद के सोशल अकाउंट में शेयर किया है. जिसके बाद यह वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. यह वीडियो कुशलगढ़ विधानसभा क्षेत्र का बताया जा रहा है.
इस वीडियो में विधायक के बेटे के साथ ही उसके 2 अन्य दोस्त भी हाथों में बंदूक लिए नजर आ रहे हैं। वीडियो में 2 हर्ष फायर करते हुए दिखाई दे रहे है। वायरल वीडियो एक शादी समारोह का बताया जा रहा है। हालांकि ये हर्ष फायरिंग कब और कहां की है इसकी पुष्टि अभी नहीं हो सकी है।
जिन्होंने लालू -मुलायम के जमाने का यूपी बिहार नहीं देखा , वो आज का राजस्थान देख लें … हवा में दनादन गोलियाँ दाग रहे साहब युवक कांग्रेस के नेता रोहित खड़िया हैं pic.twitter.com/mgskrDrD7b — Laxmikant bhardwaj (@lkantbhardwaj) May 26, 2023
विधायक रमिला खड़िया के बेटे रोहित खड़िया ने 15 सेकंड के हर्ष फायरिंग का वीडियो अपने खुद के सोशल अकाउंट में अपलोड किया है। इसके बाद से यह वीडियो सोशल साइट पर वायरल हो रहा है। हालांकि इस वीडियो को बाद में डिलीट कर दिया, मगर तब तक यह वीडियो वायरल हो चुका था।
बता दें कि विधायक के पुत्र रोहित खड़िया यूथ कांग्रेस के जिला अध्यक्ष के पद पर हैं। इस मामले में एसपी अभिजीत आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर आगे की कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। एसपी का आदेश जारी होते ही इस मामले में प्रकरण दर्ज कर लिया गया है। वहीं, विधायक रमिला खड़िया खुद कोई बंदूक नहीं होने और हर्ष फायरिंग की घटना से इंकार कर रही हैं। विधायक के बेटे रोहित खड़िया ने अपनी गलती पर माफी मांगी है।