जापान के लिए पीएम मोदी रवाना, बाइडेन और ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री से करेंगे मुलाकात

जापान के लिए पीएम मोदी रवाना, बाइडेन और ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री से करेंगे मुलाकात

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  क्वाड शिखर सम्मेलन ( QUAD SUMMIT )में हिस्सा लेने के लिए जापान रवाना हो गए हैं. पीएम मोदी 23 और 24 मई को टोक्यो में क्वाड सम्मेलन में शिरकत करेंगे. प्रधानमंत्री मोदी 40 घंटे तक जापान में रहेंगे और 23 बैठकों में हिस्सा लेंगे. साथ ही 36 जापानी सीईओ और प्रवासी भारतीयों से बातचीत करेंगे. पीएम मोदी जापान के प्रधानमंत्री फूमियो किशिदा के निमंत्रण पर क्वाड शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने जापान जा रहे हैं. क्वाड सम्मेलन के दौरान पीएम मोदी अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन, जापानी प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा और ऑस्ट्रेलिया के नए प्रधानमंत्री के साथ द्विपक्षीय बैठक करेंगे. क्वाड सम्मेलन में कई विषयों पर बातचीत होगी.


क्वाड सम्मेलन में इंडो-पैसिफिक में एक डी-कार्बोनाइज्ड ग्रीन शिपिंग नेटवर्क तैयार करना, स्वच्छ हाइड्रोजन का उपयोग करने के साथ ही इसे और अधिक सुलभ बनाना, इंडो-पैसिफिक देशों की जलवायु निगरानी पर मंथन किया जाएगा. 24 मई को टोक्यो में होने वाली शिखर वार्ता में क्वाड लीडर्स हिंद-प्रशांत क्षेत्र में चुनौतियों और अवसरों के साथ-साथ वैश्विक मुद्दों पर विचार-विमर्श करेंगे. 

रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच अहम है दौरा

उन्होंने बताया कि पीएम मोदी एक रात टोक्यो में बिताएंगे और दो रात विमान में यात्रा करेंगे. यूक्रेन पर रूसी हमले के बीच हो रहे शिखर सम्मेलन के दौरान मोदी बाइडन और जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा के साथ द्विपक्षीय वार्ता करेंगे. पीएम मोदी ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री के साथ भी द्विपक्षीय मीटिंग करेंगे.

जापान के प्रधानमंत्री ने किया था आमंत्रण

विदेश मंत्रालय ने कहा था, ‘जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा के निमंत्रण पर, प्रधानमंत्री मोदी अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडन और ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री के साथ 24 मई 2022 को टोक्यो में तीसरे क्वाड शिखर सम्मेलन में शामिल होंगे.’