Viral Video : टोंक में SDM की फरियादी को 'गलत' सलाह, ट्रक के नीचे आने तक को कहा, देखें

राजस्थान के टोंक में मालपुरा के एसडीएम (malpura sdm) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में एसडीएम अभिभाषकों की मौजूदगी में एक परिवादी के साथ अभद्र भाषा का उपयोग करते हुए नजर आ रहे हैं। इस वीडियो के वायरल होने के बाद लोगों में खासी चर्चा का विषय बन गया है।

Viral Video : टोंक में SDM की फरियादी को 'गलत' सलाह, ट्रक के नीचे आने तक को कहा, देखें
Viral Video : टोंक में SDM की फरियादी को 'गलत' सलाह, ट्रक के नीचे आने तक को कहा, देखें

राजस्थान के टोंक में मालपुरा के एसडीएम (malpura sdm) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में एसडीएम अभिभाषकों की मौजूदगी में एक परिवादी के साथ अभद्र भाषा का उपयोग करते हुए नजर आ रहे हैं। इस वीडियो के वायरल होने के बाद लोगों में खासी चर्चा का विषय बन गया है। वीडियो 2 दिन पुराना बुधवार का बताया जा रहा है। परिवादी और एक डीड राइटर के बीच चल रहे विवाद को लेकर बुधवार सुबह अभिभाषक संघ के अध्यक्ष प्रेमचंद सैनी के नेतृत्व में पीड़ित एसडीएम के आवास पर पहुंचे। जहां समझाइश करते हुए एसडीएम अपना आपा खो बैठे और उन्होंने अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए उसे ट्रक के नीचे आकर मरने की बात कर डाली।

साथ ही कहा कि 'अगर तूने कैंपस में कोई ड्रामा किया तो तुझे उठवा दूंगा'। सवाल उठता है कि परिवादी के साथ इस तरीके से प्रशासनिक अधिकारी की ओर से अभद्र भाषा का प्रयोग करना इस तरह से किसी को शोभा देता है?

डीडराइटर ने परिवादी से एसडीएम कार्यालय के नाम पर मांगे पैसे

परिवादी के बीच पैसे के लेनदेन का विवाद चल रहा है। डीडराइटर ने उपखंड कार्यालय के नाम पर परिवादी से पैसे लिए थे। इसी विवाद को सुलझाने के लिए अभिभाषक संघ पीड़ित को लेकर मालपुरा रामकुमार वर्मा के आवास पर पहुंचा। जहां एसडीएम पीड़ित को समझाइश करने के दौरान आक्रोशित हो गए।

एसडीएम ने कहा वीडियो को गलत तरीके से पेश किया

उधर मालपुरा एसडीएम रामकुमार वर्मा का कहना है कि परिवादी व डीड राइटर के बीच रुपए के लेनदेन का विवाद है। अभिभाषक संघ विवाद को सुलझाने के लिए परिवादी को उनके आवास पर लेकर आए थे। जहां उन्होंने परिवादी को समझाने का प्रयास किया। ऐसी कोई बात नही हैं। वीडियो को गलत तरीके से पेश किया जा रहा है।