Femina Miss India 2023 : राजस्थान की 19 साल की Nandini Gupta बनी मिस इंडिया 2023 , जानिए ब्यूटी क्वीन के बारे में
फेमिना मिस इंडिया 2023 का खिताब अपने नाम करने वाली नंदिनी गुप्ता की ताज पहनाते हुए इंस्टाग्राम हेंडल पर तस्वीरों के साथ एक खास कैप्शन लिखा, दुनिया - ये लीजिए. नंदिनी गुप्ता ने हमारे मंच पर जीत हासिल की है.
देश के मशहूर ब्यूटी पेजेंट Femina Miss India 2023 को अपनी इस साल की विनर मिल गई है। अपनी खूबसूरती और कॉन्फिडेंस से इस खिताब को हासिल किया है, राजस्थान की Nandini Gupta ने। 59वीं मिस इंडिया का ताज पहनने वाली नंदनी राजस्थान के कोटा की रहने वाली हैं, वो केवल 19 साल की हैं। जहां नंदनी गुप्ता को मिस इंडिया का ताज मिला है तो वहीं दिल्ली की श्रेया पूंजा फर्स्ट रनर अप रही और मणिपुर की थौनाओजम स्ट्रेला लुवांग सेकेंड रनर-अप रहीं।
View this post on Instagram
फेमिना मिस इंडिया 2023 का खिताब अपने नाम करने वाली नंदिनी गुप्ता की ताज पहनाते हुए इंस्टाग्राम हेंडल पर तस्वीरों के साथ एक खास कैप्शन लिखा, दुनिया - ये लीजिए. नंदिनी गुप्ता ने हमारे मंच पर जीत हासिल की है. अपने चार्म, धीरज और सुंदरता से हमारे दिलों को भी जीत लिया है! हमें बहुत गर्व है और हम उन्हें मिस वर्ल्ड के मंच पर देखने का इंतजार नहीं कर सकते! हमें आपकी यात्रा पर और ताज हासिल करने के लिए आपके द्वारा की गई कड़ी मेहनत पर बहुत गर्व है. आप हमेशा शाइन करती रहें! वहीं इ, पोस्ट पर लोग उन्हें बधाई देते हुए भी नजर आ रहे हैं.
View this post on Instagram
बता दें, फेमिना मिस इंडिया 2023 का खिताब अपने नाम करने वाली 19 साल की नंदिनी गुप्ता का जन्म राजस्थान में हुआ है. वहीं पेशे से वह एक मॉडल हैं. जबकि उन्होंने बिजनेस मैनेजमेंट की डिग्री हासिल की है.