नई दिल्ली: इस समय की बड़ी खबर सामने आ रही है मशहूर पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या ( के मास्टरमाइंड गोल्डी बराड़ को गिरफ़्तार कर लिया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक गोल्डी को कैलिफोर्निया में हिरासत में लिया गया है। भारतीय सुरक्षा एजेंसियों के सूत्रों के हवाले से ये खबर सामने आ रही है।
बता दें कि सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद गोल्डी बराड़ ने इसकी जिम्मेदारी ली थी। हालांकि गोल्डी के पकड़े जाने को लेकर अब तक आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है।
गोल्डी बराड़ कई सालों से कनाडा में बैठकर कई गंभीर अपराधों को अंजाम देता आया है। कनाडा से ही वो भारत में हत्याएं और स्मगलिंग का काम करता है। इसके लिए उसे लाखों रुपये मिलते हैं। सिद्धू मूसेवाला की हत्या भी उसने विदेश में बैठकर ही अपने गुर्गों से करवाई थी। इसके बाद वो अमेरिका भाग गया था। मूसेवाला की हत्या को लेकर गोल्डी बराड़ की तरफ से एक वीडियो जारी किया गया था, जिसमें उसने कबूल किया कि उसके ही इशारों पर मूसेवाला को गोलियां मारी गईं।
पता हो कि, मशहूर पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की बीते 29 मई को मानसा के गांव जवाहरके में गोलियों से छलनी कर उनका कत्ल कर दिया गया था। उस वक्त मूसेवाला अपनी थार जीप में सवार हो अपने रिश्तेदार के घर जा रहे थे। पुलिस रिकॉर्ड के मुताबिक, कुल 6 शूटरों ने मूसेवाला को गोलियां मारी थीं। जिनमें से अब तक 4 गिरफ्तार हो गए। वहीं 2 को पंजाब पुलिस ने अमृतसर के अटारी में एनकाउंटर में ढेर कर दिया था। गोल्डी बराड़ इसी हाई प्रोफाइल हत्याकांड का मास्टरमाइंड बताया जा रहा है।