इमरान पर हमले को लेकर बाबर आजम से लेकर अली जफर तक चिंतित, हमलावर ने बताया क्यों बनाया निशाना
इमरान खान के आजादी मार्च के दौरान गुजरांवाला के वजीराबाद में हमले के बाद पाकिस्तान में भारी विरोध प्रदर्शन हो रहा है. उनपर हमले को लेकर पाकिस्तान के कई हस्तियों ने निंदा करते हुए इमरान की सुरक्षा की कामना की.
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान पर पाकिस्तान के वजीराबाद में गोली चलाई गई. हमलावर ने मीडिया के सामने इमरान पर गोली चलाने का कारण बताते हुए कहा कि इमरान लोगों को गुमराह कर रहे थे सिर्फ उनकी ही मारना चाहता था. पाकिस्तान में चुनाव कराने को लेकर 28 अक्टूबर को लाहौर से इस्लामाबाद के लिए इमरान ने आजादी मार्च शुरू किया था. इसी दौरान उनका काफिला वजीराबाद पहुंचा था.
कनाडा के पीएम ने हमले की निंदा की
कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने इमरान खान पर हमले की निंदा की है.
बाबर ने सलामती की दुआ की
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम ने इमरान खान पर हमले की निंदा की है. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, इमरान खान पर हुए जघन्य हमले की कड़ी निंदा करता हूं, अल्लाह कप्तान को सुरक्षित रखें और हमारे पाकिस्तान की हिफाजत करें, आमीन.
हमें उनकी जरूरत- अली जफर
इमरान खान पर हमले की एक्टर और सिंगर अली जफर ने भी निंदा की है. उन्होंने लिखा, मुझे शहीद मोहतर्मा बेनजीर भुट्टो की हत्या के बाद के अंधेरे, निराशाजनक दिन याद हैं, भगवान न करे कि कुछ भी घातक हुआ हो, अगर पैर में 3-4 बार गोली लगने के बाद भी उनकी यही भावना है तो हमें उनकी जरूरत है
शोएब अख्तर ने भी हमले की निंदा की
पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने भी इमरान खान पर हमले की कड़ी निंदा की है.
वसीम अकरम ने भी दुआ की
पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर वसीम अकरम ने भी वाजीराबाद में इमरान पर हुए हमले की निंदा की.