Bihar: लोकसभा में छपरा शराब कांड की गूंज, BJP का आरोप- '39 लोगों की हत्या की जिम्मेदार बिहार सरकार'
Chhapra Hooch Tragedy: बिहार में शराब बंद है. फिर भी छपरा जिले में बीते दो दिनों में जहरीली शराब पीने से 39 लोगों की मौत की खबर अब हर तरफ गूंज रही है. अब ऐसे में जब संसद का सत्र चल रहा हो और संसद में यह मुद्दा अछूता रहे कैसे संभव है. बिहार के मुख्य विपक्षी दल बीजेपी के सांसद संजय जयसवाल ने इस मामले पर नीतीश सरकार को जमकर घेरा है. उन्होंने कहा कि 'नीतीश कुमार कहते है कि जो शराब पिएगा वो मरेगा, जो शराब खरीदेगा वो मरेगा लेकिन जो शराब बेच रहे है उन्हें सरकार संरक्षण दे रही है.'''घटना का जिम्मेदार केवल नीतीश सरकार''आगे उन्होंने सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि इस घटना का जिम्मेदार केवल नीतीश सरकार है. उन्होंने यह भी कहा कि इधर राज्य के 39 लोग मर रहे है और उधर नीतीश कुमार विधानसभा में अपना आपा खो रहे है और विपक्षी से बदसलूकी कर रहे है. हालांकि उनके इन आरोपों पर सदन में मौजूद जेडीयू और राजद के सांसद ने हंगामा किया और शोर गुल मचाया. साथ ही बीजेपी के सांसद सुशील कुमार सिंह ने भी यह मुद्दा उठाया और इन मौतों के लिए सरकार को जिम्मेदार ठहराया.''शराबबंदी की नीति बिहार सरकार ने बनाई तो उसका अनुपालन कराने की जिम्मेदारी भी उसकी''वहीं, बीजेपी सांसद राजीव प्रताप ने शून्यकाल में कहा कि शराबबंदी की नीति बिहार सरकार ने बनाई तो उसका अनुपालन कराने की जिम्मेदारी भी उसकी है. उन्होंने कहा कि यदि शराबबंदी के बावजूद अवैध शराब पीने से लोगों की मौत होती है तो उसकी जिम्मेदारी भी बिहार सरकार की है. उन्होंने कहा कि जहरीली शराब पीने से राज्य में एक जगह लोग मर सकते हैं, लेकिन अलग-अलग से इस तरह की घटनाएं सामने आने का मतलब है कि इसकी बिक्री का पूरा जाल है और जहरीली शराब की तस्करी होती है.Shraddha Murder Case: महरौली और गुरुग्राम के जंगलों से बरामद हड्डियां श्रद्धा की, पिता के DNA से हुआ मैचविधानसभा के तीसरे दिन बीजेपी के द्वारा किया जा रहा हंगामावहीं, बिहार विधानसभा के तीसरे दिन आशा के अनुरुप बीजेपी के द्वारा बड़ा हंगामा किया जा रहा है. राजद के विधायक भाई विरेंद्र ने बीजेपी पर सीधा आरोप लगाते हुए कहा कि राज्य में बीजेपी के नेता शराब की सप्लाई करवा रहे है. इसकी गहनता से जांच होनी चाहिए. पार्टी सरकार को बदनाम करने की साजिश कर रही है. वहीं शराबकांड को लेकर बीजेपी सीएम का इस्तीफा मांग रही है. जबकि राजद के ही विधायक सुधाकर सिंह ने इसे सत्ता संरक्षित नरसंहार करार दे दिया है.
Chhapra Hooch Tragedy: बिहार में शराब बंद है. फिर भी छपरा जिले में बीते दो दिनों में जहरीली शराब पीने से 39 लोगों की मौत की खबर अब हर तरफ गूंज रही है. अब ऐसे में जब संसद का सत्र चल रहा हो और संसद में यह मुद्दा अछूता रहे कैसे संभव है. बिहार के मुख्य विपक्षी दल बीजेपी के सांसद संजय जयसवाल ने इस मामले पर नीतीश सरकार को जमकर घेरा है. उन्होंने कहा कि 'नीतीश कुमार कहते है कि जो शराब पिएगा वो मरेगा, जो शराब खरीदेगा वो मरेगा लेकिन जो शराब बेच रहे है उन्हें सरकार संरक्षण दे रही है.'
''घटना का जिम्मेदार केवल नीतीश सरकार''
आगे उन्होंने सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि इस घटना का जिम्मेदार केवल नीतीश सरकार है. उन्होंने यह भी कहा कि इधर राज्य के 39 लोग मर रहे है और उधर नीतीश कुमार विधानसभा में अपना आपा खो रहे है और विपक्षी से बदसलूकी कर रहे है. हालांकि उनके इन आरोपों पर सदन में मौजूद जेडीयू और राजद के सांसद ने हंगामा किया और शोर गुल मचाया. साथ ही बीजेपी के सांसद सुशील कुमार सिंह ने भी यह मुद्दा उठाया और इन मौतों के लिए सरकार को जिम्मेदार ठहराया.
''शराबबंदी की नीति बिहार सरकार ने बनाई तो उसका अनुपालन कराने की जिम्मेदारी भी उसकी''
वहीं, बीजेपी सांसद राजीव प्रताप ने शून्यकाल में कहा कि शराबबंदी की नीति बिहार सरकार ने बनाई तो उसका अनुपालन कराने की जिम्मेदारी भी उसकी है. उन्होंने कहा कि यदि शराबबंदी के बावजूद अवैध शराब पीने से लोगों की मौत होती है तो उसकी जिम्मेदारी भी बिहार सरकार की है. उन्होंने कहा कि जहरीली शराब पीने से राज्य में एक जगह लोग मर सकते हैं, लेकिन अलग-अलग से इस तरह की घटनाएं सामने आने का मतलब है कि इसकी बिक्री का पूरा जाल है और जहरीली शराब की तस्करी होती है.
विधानसभा के तीसरे दिन बीजेपी के द्वारा किया जा रहा हंगामा
वहीं, बिहार विधानसभा के तीसरे दिन आशा के अनुरुप बीजेपी के द्वारा बड़ा हंगामा किया जा रहा है. राजद के विधायक भाई विरेंद्र ने बीजेपी पर सीधा आरोप लगाते हुए कहा कि राज्य में बीजेपी के नेता शराब की सप्लाई करवा रहे है. इसकी गहनता से जांच होनी चाहिए. पार्टी सरकार को बदनाम करने की साजिश कर रही है. वहीं शराबकांड को लेकर बीजेपी सीएम का इस्तीफा मांग रही है. जबकि राजद के ही विधायक सुधाकर सिंह ने इसे सत्ता संरक्षित नरसंहार करार दे दिया है.