सुम्बुल ने प्रियंका चौधरी को कहा- कचरा, बोली- तुम्हे अपने दिमाग से गंदगी हटाने की जरूरत है...VIDEO
बिग बॉस 16 के घर में हर दिन कई ट्विस्ट एंड टर्न देखने को मिल रहे है. जहां इस हफ्ते बिग बॉस ने गेम खेलते हुए सुम्बुल तौकीर, सौंदर्या शर्मा और टीना दत्ता को घर का नया कैप्टन बनाया है. ऐसे में अब नॉमिनेशन टास्क होगा, इसमें मंडली प्रियंका चौधरी को निशाना बनाने के लिए पूरी तरह तैयार है. नॉमिनेशन में शिव ठाकरे, एमसी स्टेन, निमृत कौर अहलूवालिया और सुम्बुल तौकीर ने प्रियंका चाहर चौधरी को नॉमिनेट किया. वजह देते हुए, सुम्बुल ने शेयर किया कि उनके दिमाग में कचरा भरा हुआ है. उन्हें अपने दिमाग से गंदगी हटाने की जरूरत है. जिसके बाद प्रियंका ने पलटवार करते हुए कहा, ''आपकी जो पूरी दिन एक्टिंग चलती है, वो भी दिखती है. मगरमच्छ के आंसू है, लगता है अब रोयेगी क्यूंकी टैलेंट है रोने का.'' सुम्बुल-प्रियंका में लड़ाई
बिग बॉस 16 के घर में हर दिन कई ट्विस्ट एंड टर्न देखने को मिल रहे है. जहां इस हफ्ते बिग बॉस ने गेम खेलते हुए सुम्बुल तौकीर, सौंदर्या शर्मा और टीना दत्ता को घर का नया कैप्टन बनाया है. ऐसे में अब नॉमिनेशन टास्क होगा, इसमें मंडली प्रियंका चौधरी को निशाना बनाने के लिए पूरी तरह तैयार है. नॉमिनेशन में शिव ठाकरे, एमसी स्टेन, निमृत कौर अहलूवालिया और सुम्बुल तौकीर ने प्रियंका चाहर चौधरी को नॉमिनेट किया. वजह देते हुए, सुम्बुल ने शेयर किया कि उनके दिमाग में कचरा भरा हुआ है. उन्हें अपने दिमाग से गंदगी हटाने की जरूरत है. जिसके बाद प्रियंका ने पलटवार करते हुए कहा, ''आपकी जो पूरी दिन एक्टिंग चलती है, वो भी दिखती है. मगरमच्छ के आंसू है, लगता है अब रोयेगी क्यूंकी टैलेंट है रोने का.''
सुम्बुल-प्रियंका में लड़ाई
ये मामला यहीं खत्म नहीं हुआ. देखते ही देखते दोनों में लड़ाई शुरू हो गई. निमृत ने प्रियंका को नॉमिनेट करते हुए कहा, 'वह सोचती हैं कि वह बहुत अच्छे व्यवहार वाली हैं लेकिन ऐसा नहीं है.' शिव ने प्रियंका को नॉमिनेट करते हुए कहा, 'उनका गेम खेलने का तरीका अलग है. मुझे लगता है कि वह डबल ढोलकी हैं. वहीं एमसी स्टेन ने भी उन्हें यह कहते हुए नॉमिनेट किया कि उसे उसकी आवाज पसंद नहीं है. वहीं विकास मनकतला ने शिव को नॉमिनेट करते हुए कहा कि, 'अगर आप सोच रहे हैं कि चिल्लाने से आपको फुटेज मिल जाएगी और आपकी बात साबित हो जाएगी तो आप गलत हैं.'
अर्चना और सुम्बुल में हुई लड़ाई
इधर किचन ड्यूटी को लेकर कैप्टन सुम्बुल और अर्चना गौतम के बीच लड़ाई भी देखने को मिलेगी. नये प्रोमो में देखने को मिलता है कि सुम्बुल ने अर्चना को अपनी चाय बनाने के लिए गैस का उपयोग करने से मना कर दिया. वह सौंदर्या से कहती है कि अगर वह ऐसा करती रही तो हर कोई गैस का इस्तेमाल करना शुरू कर देगा और अपने लिए खाना बनाना शुरू कर देगा. सुम्बुल अर्चना को रोकने की कोशिश करती है लेकिन वह सुनने से इंकार कर देती है. सुम्बुल उनसे कहती है, "यह तुम्हारी पुरानी आदत है, तुम्हें घर के सभी कैप्टन को परेशान किया है...तुम्हें इस बार ऐसा नहीं करने दूंगी."