13 साल पहले सहवाग ने जो वॉर्नर के लिए भविष्यवाणी की थी, वो अब हो रही है सच

सिर्फ वनडे और टी-20 में ही नहीं बल्कि वॉर्नर ने टेस्ट क्रिकेट में भी अपनी छाप छोड़ी है।

13 साल पहले सहवाग ने जो वॉर्नर के लिए भविष्यवाणी की थी, वो अब हो रही है सच
डेविड वॉर्नर इस समय ऑस्ट्रेलिया के बेहतरीन सीमित ओवरों के बल्लेबाजों में से एक हैं। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया को 2015 एकदिवसीय विश्व कप और 2021 टी-20 विश्व कप जीतने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और वास्तव में, बाद में उन्हें उनके बेहतरीन प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट भी चुना गया। उन्होंने नॉकआउट मैचों में उन्होंने मैच विनिंग अर्धशतक बनाए, वो सभी पारी उन्होंने उस वक्त खेली थी जब टीम को इसकी सबसे अधिक जरूरत थी।

सिर्फ वनडे और टी-20 में ही नहीं बल्कि वॉर्नर ने टेस्ट क्रिकेट में भी अपनी छाप छोड़ी है। उनके नाम टेस्ट में 24 शतक, 34 अर्धशतक और एक ट्रिपल सेंचुरी भी दर्ज है। इस बीच दिल्ली की टीम के उनके पुराने साथी और अच्छे दोस्त वीरेंद्र सहवाग ने साल 2009 में यह भविष्यवाणी की थी कि आने वाले समय में वॉर्नर टेस्ट क्रिकेट में भी अपना नाम कमाएंगे। बता दें 2009 आईपीएल से पहले वॉर्नर ने एक भी टेस्ट मैच नहीं खेला था।

डेविड वॉर्नर एक कमाल के टेस्ट खिलाड़ी है: वीरेंद्र सहवाग

सहवाग ने क्रिकबज से बात करते हुए बताया कि, जब वह पहली पारी दिल्ली की टीम में आए तब वे ऑस्ट्रेलिया में खेले भी नहीं थे। मेरे ख्याल वे तब केवल फर्स्ट क्लास क्रिकेट खेल रहे थे। मैंने उनसे कहा- तुम एक शानदार टेस्ट खिलाड़ी भी हो सकते हो। तब वे मुझ पर हंसे और बोले- आप मजाक कर रहे हो।

लेकिन तब मैंने उनको समझाया कि आपको टी-20 में केवल छह ओवर का पॉवरप्ले मिलता है। लेकिन टेस्ट क्रिकेट में आपको पास पूरे दिन का पॉवरप्ले मौजूद है। जिस तरह आप गेम को खेलते हो, निश्चित तौर पर एक दिन आप टेस्ट फॉर्मेट में भी सफल होंगे। और आज उनको देखो। वह एक महान टेस्ट प्लेयर हैं।

धाकड़ ओपनर इस साल आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेल रहा है। अभी तक हुए टूर्नामेंट में डेविड वॉर्नर ने 6 मुकाबलों में 52.20 के औसत से और 158.18 के स्ट्राइक रेट से 261 रन बनाए हैं। इनमें तीन अर्धशतक भी मौजूद है। अपने पिछले मुकाबले में वॉर्नर ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 42 रन की मैच जिताऊ पारी खेली थी। दिल्ली कैपिटल्स का अगला मुकाबला लखनऊ सुपर जाइंट्स से मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में 1 मई को खेला जाएगा।