देश में एक बार फिर से बढ़ने लगे कोरोना के मामले

देश में कोरोना मामलों में बड़ी गिरावट देखने को मिली है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के रविवार को अपडेट किए गए आंकड़ों के मुताबिक भारत में 11,739 नए कोरोना मामले सामने आए हैं।बता दें कि बीते दिन यह आंकड़ा 15940 था। अब कुल संक्रमितों की संख्या 4,33,89,973 हो गई है। मंत्रालय के अनुसार बीते 24 घंटों में 25 लोगों ने कोरोना के चलते अपनी जान गवाईं है। एक्टिव केस 92000 के पार कोरोना केसों की रफ्तार थोड़ी थमी जरूर है लेकिन कोरोना से ठीक होने वालों का आंकड़ा घटा है।

देश में एक बार फिर से बढ़ने लगे कोरोना के मामले

राजस्थान क्रॉनिकल,नई दिल्ली,रिपोर्ट :  देश में कोरोना मामलों में बड़ी गिरावट देखने को मिली है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के रविवार को अपडेट किए गए आंकड़ों के मुताबिक भारत में 11,739 नए कोरोना मामले सामने आए हैं।बता दें कि बीते दिन यह आंकड़ा 15940 था। अब कुल संक्रमितों की संख्या 4,33,89,973 हो गई है। मंत्रालय के अनुसार बीते 24 घंटों में 25 लोगों ने कोरोना के चलते अपनी जान गवाईं है। एक्टिव केस 92000 के पार कोरोना केसों की रफ्तार थोड़ी थमी जरूर है लेकिन कोरोना से ठीक होने वालों का आंकड़ा घटा है। इसके चलते एक्टिव केस बढ़कर 92,576 हो गए हैं। वहीं 25 नए लोगों की मौत के चलते मरने वालों की संख्या बढ़कर 5,24,999 हो गई। मंत्रालय के अनुसार एक्टिव मामलों में कुल संक्रमणों का 0.21 फीसद शामिल है। 24 घंटे की अवधि में एक्टिव केस में 797 मामलों की वृद्धि दर्ज की गई है। दैनिक सकारात्मकता दर 2.59 फीसद पर पहुंची रिपोर्ट के अनुसार दैनिक सकारात्मकता दर 2.59 फीसद और साप्ताहिक सकारात्मकता दर 3.25 फीसद दर्ज की गई। बीमारी से स्वस्थ होने वालों की संख्या बढ़कर 4,27,72,398 हो गई, जबकि मृत्यु दर 1.21 प्रतिशत दर्ज की गई। वैक्सीनेशन डोज 197 करोड़ के पार मंत्रालय के अनुसार, राष्ट्रव्यापी COVID-19 टीकाकरण अभियान के तहत अब तक देश में कोविड वैक्सीन की 197.08 करोड़ खुराक दी जा चुकी हैं। वहीं मौत के आंकड़ों की बात करें तो बीते 24 घंटों में 25 लोगों की मौत हुई जिसमें केरल के 10, दिल्ली के छह, महाराष्ट्र के चार, पश्चिम बंगाल के दो और हिमाचल प्रदेश, झारखंड और राजस्थान के एक-एक व्यक्ति शामिल हैं।