पाकिस्तान को हराकर एक बार फिर बना इंग्लैंड चैंपियन

इंग्लैंड ने 2010 के बाद 12 साल बाद दूसरी बार टी20 वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम कर लिया है। ऑस्ट्रेलिया में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप 2022 के फाइनल मुकाबले में इंग्लैंड ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हराकर ट्रॉफी पर कब्जा किया।

पाकिस्तान को हराकर एक बार फिर बना इंग्लैंड चैंपियन
पाकिस्तान को हराकर एक बार फिर बना इंग्लैंड चैंपियन

इंग्लैंड ने 2010 के बाद 12 साल बाद दूसरी बार टी20 वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम कर लिया है। ऑस्ट्रेलिया में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप 2022 के फाइनल मुकाबले में इंग्लैंड ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हराकर ट्रॉफी पर कब्जा किया। 2019 में इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड को हराकर वनडे वर्ल्ड कप जीता था वहीं तीन साल बाद एक बार फिर इस टीम ने आईसीसी का खिताब अपने नाम कर लिया। 2010 में पॉल कॉलिंगवुड की कप्तानी में टूर्नामेंट जीतने के बाद इंग्लैंड अब जोस बटलर की कप्तानी में चैंपियन बनी है

क्या रहा मैच का हाल

फाइनल मुकाबले की बात करें तो टॉस हारकर पहले खेलने उतरी पाकिस्तान की बल्लेबाजी शुरुआत से ही लड़खड़ाती नजर आई। मोहम्मद रिजवान को सैम करन ने क्लीन बोल्ड कर पाकिस्तान को पहली सफलता दिलाई। इसके बाद मोहम्मद हारिस भी ज्यादा देर नहीं टिक सके और 8 रन पर आदिल रशीद का शिकार बने। इसके बाद बाबर आजम एक छोर पर डटे थे लेकिन आदिल रशीद ने उन्हें भी ज्यादा देर नहीं टिकने दिया और अपनी ही गेंदबाजी में 32 के स्कोर पर पाकिस्तानी कप्तान को पवेलियन भेज दिया।