Gujarat Election 2022 :PM मोदी ने नवसारी में कहा- गुजरात की जनता इसबार सारे रिकॉर्ड तोड़ेगी, क्योंकि हमने जमीनी स्तर पर काम किया है
पीएम मोदी ने गुजरात में नवसारी जिले में लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि गुजरात की जनता बीजेपी से प्रेम करती है। हमारे दिल में नवसारी है।
राजस्थान क्रॉनिकल , नवसारी : पीएम मोदी ने गुजरात में नवसारी जिले में लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि गुजरात की जनता बीजेपी से प्रेम करती है। हमारे दिल में नवसारी है, मेरे लिए नवसारी नया नहीं है और ना ही नवसारी के लोगों के लिए मैं नया हूं। भले ही आपने मुझे प्रधानमंत्री बनने का मौका दिया है, मेरे लिए हमेशा नवसारी दिल में रहेगा। पीएम मोदी ने आगे कहा कि गुजरात इसबार सारे रिकॉर्ड तोड़ने जा रहे हैं।
पीएम मोदी ने आगे कहा कि हमने जमीनी स्तर पर संगठन के लिए काम किया है, आज गुजरात की जनता अलग-अलग जगह लड़ रही है। जनता में अलग-सा उत्साह देखने को मिल रहा है, आपके प्यार से मेरा उत्साह हमेशा बना रहता है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि आज कोई सोच भी नहीं सकता है कि गुजरात आज विकास के मामले में सबसे आगे आ गया है, ये सिर्फ आपके वोट से है, मैं प्रधानमंत्री भी आपके वोट से ही बना हूं। जब आप मुझे आशीर्वाद देते हो ते मैं कामयाब होता, गुजरात की जनता ने मुझे अपने बच्चों की तरह आशीर्वाद दिया है।