IPL 2022: दिनेश कार्तिक ने रविचंद्रन अश्विन के खिलाफ की शानदार बल्लेबाजी तो पूर्व ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ब्रैड हॉग ने दी प्रतिक्रिया
राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ दिनेश कार्तिक और शाहबाज अहमद के बीच 67 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी हुई थी।
इंडियन प्रमियर लीग (IPL) 2022 की शुरुआत राजस्थान रॉयल्स (RR) ने शानदार तरीके से की थी। लेकिन 5 अप्रैल को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के खिलाफ RR को इस सीजन में पहली हार का सामना करना पड़ा है। इस मैच में RR ने पहले बल्लेबाजी की और RCB को 170 रनों का लक्ष्य दिया।
RCB की टीम के शीर्ष क्रम बल्लेबाज टीम को एक मजबूत शुरुआत देने में कामयाब नहीं हो सके। RCB के कप्तान फाफ डु प्लेसिस 29 रन बनाकर आउट हो गये। वहीं विराट कोहली भी गलती से रन आउट होकर पवेलियन जाते नजर आये। RCB के 87 रनों पर 5 विकेट गिरने के बाद मैच RR की तरफ झुकता नजर आ रहा था। लेकिन बल्लेबाजी करने आये दिनेश कार्तिक और शाहबाज अहमद ने शानदार पारियां खेली और RCB को दबाव से बाहर लेकर आये।
दिनेश कार्तिक ने अनुभवी स्पिन गेंदबाज आर अश्विन के ओवर में जोखिम उठाया और शानदार प्रदर्शन किया। अश्विन के ओवर में 20 रन बने और यहीं से मैच का रुख RCB की तरफ मुड़ गया। दिनेश कार्तिक ने 23 गेंदों में 44 रनों की तूफानी पारी खेली और मैच को शानदार तरीके से फिनिश किया। दिनेश कार्तिक के इस शानदार प्रदर्शन को देखने के बाद पूर्व ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर ब्रैड हॉग ने दिनेश कार्तिक की प्रशंसा की है।
“दिनेश कार्तिक के जोखिम ने RR की उम्मीद को तोड़ दिया”- ब्रैड हॉग
ब्रैड हॉग ने ट्वीट करते हुए लिखा कि “दिनेश कार्तिक ने अश्विन के ओवर में जोखिम उठाया और उनके ओवर में 20 रन दिए। उन्होंने मैच के 14वें ओवर में RR की उम्मीदों को तोड़ दिया। स्पिन के अनुकूल विकेट पर यह मैच का महत्वपूर्ण क्षण था।”
A calculated risk by Dinesh Karthik broke the spirit of RR last night in the 14th over taking 20 off Ashwin. That was a key moment and match up on the spin friendly wicket. #RRvRCB
— Brad Hogg (@Brad_Hogg) April 6, 2022
RCB ने पहली हार के बाद लगातार दो मैच जीतकर टूर्नामेंट में शानदार वापसी की है। दिनेश कार्तिक ने इससे पहले भी IPL में कई मैचों को अपने दम पर टीम को जिताया है। वहीं कार्तिक के अलावा शाहबाज अहमद ने भी टीम के लिए महत्वपूर्ण पारी खेली। उन्होंने 26 गेंदों में 4 चौके और 3 छक्कों की मदद से 45 रनों की तेज पारी खेली। शाहबाज अहमद और दिनेश कार्तिक के बीच 67 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी हुई थी।