ओवैसी की चुनावी जनसभा में लगे मोदी-मोदी के नारे, मुस्लिम युवकों ने दिखाए काले झंडे
Gujarat Election 2022: गुजरात विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियां काफी सक्रिय है. वहीं ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी भी फुल एक्शन में नजर आ रहे हैं, जिसके लिए वह लगातार मुस्लिम बहुल इलाकों में जाकर रैलियां कर रहे हैं.
Gujarat Election 2022: गुजरात विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियां काफी सक्रिय है. वहीं ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी भी फुल एक्शन में नजर आ रहे हैं, जिसके लिए वह लगातार मुस्लिम बहुल इलाकों में जाकर रैलियां कर रहे हैं. लेकिन गुजरात में बीते रविवार को उनके साथ कुछ ऐसा हुआ जिसकी उन्होंने शायद ही उम्मीद की हो. जिसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आया है.
मुस्लिम युवकों ने ही ओवैसी को दिखाए काले झंडे
आपको बता दें कि, गुजरात चुनाव में ओवैसी की पार्टी करीब तीन दर्जन सीटों पर चुनाव लड़ रही है. जिसे लेकर AIMIM प्रमुख मुस्लिम वोटो को साधने में लगे हुए है. इस बीच वह बीते रविवार को सूरत में एक जनसभा को संबोधित करने पहुंचे जहां वो हुआ जिसकी उन्होंने उम्मीद भी नहीं की होगी. दरअसल, सूरत जनसभा के दौरान मुस्लिम युवकों ने ही ओवैसी को काले झंडे दिखाकर उनका विरोध किया और मोदी-मोदी के नारे लगाए.
ओवैसी पर यात्रा के दौरान पथराव
जानकारी के मुताबिक, जब यह नारे लगाए गए इस दौरान पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व विधायक वारिस पठान भी उनके साथ मौजूद थे. गुजरात में असदुद्दीन ओवैसी के विरोध का यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वहीं इसके पहले पिछले हफ्ते ओवैसी वंदे भारत ट्रेन में यात्रा कर रहे थे, यात्रा के दौरान ट्रेन पर पथराव हो गया था.
Dhrumil Soni