नरेंद्र मोदी और अमित शाह के गढ़ में गरजेंगे सचिन पायलट

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय मंत्री अमित शाह के गढ़ माने जाने वाले गुजरात में कांग्रेस पार्टी पूरी ऐड़ी चोटी का जोर लगाए हुए हैं, इसका अंदाजा इसी बात से लगा सकते हैं

नरेंद्र मोदी और अमित शाह के गढ़ में गरजेंगे सचिन पायलट
नरेंद्र मोदी और अमित शाह के गढ़ में गरजेंगे पायलट

जयपुर : वैसे तो पायलट और गहलोत में इतनी नहीं बनती लेकिन पार्टी के लिए दोनों अपना पूरा प्रदर्शन करते हैं , प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय मंत्री अमित शाह के गढ़ माने जाने वाले गुजरात में कांग्रेस पार्टी पूरी ऐड़ी चोटी का जोर लगाए हुए हैं, इसका अंदाजा इसी बात से लगा सकते हैं कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे भी शनिवार को गुजरात में चुनावी कमान संभालेंगे।

इधर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी चार दिवसीय दौरे पर गुजरात पहुंचे हुए हैं। 31 अक्टूबर को पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट जिन 4 जिलों में चुनावी जनसभा करेंगे उनमें खेड़ा, राजकोट, माही सागर और दाहोद जिले हैं। पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट 31 अक्टूबर को सुबह 10:30 बजे खेड़ा जिले में चुनावी जनसभा करेंगे। इसके बाद राजकोट के वीरपुर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे। दोपहर 12:15 बजे माही सागर के लुनावाडा में चुनावी जनसभा करेंगे और शाम 4:15 बजे दाहोद जिले के फतेहपुरा में चुनावी जनसभा करके कांग्रेस के पक्ष में मत को समर्थन की अपील करेंगे। गौरतलब है की अगले साल राजस्थान में भी चुनाव है..