Raju Theth Shot: गैंगवार से दहला राजस्थान का सीकर! गैंगस्टर राजू ठेहट की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या, सामने आया मर्डर का VIDEO
राजस्थान (Rajasthan) का सीकर (Sikar) जिला शनिवार को गैंगवार से दहल उठा है। राजस्थान के कुख्यात गैंगस्टर राजू ठेहट (Raju Theth) की कुछ लोगों ने शनिवार को सीकर में गोली मारकर हत्या कर दी। राजू ठेहट को घर के पास ही बदमाशों ने गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया है। न्यूज 18 के मुताबिक, लॉरेंस बिश्नोई गैंग (Lawrence Bishnoi Gang) के सदस्यों ने गैंगस्टर की उसके घर के पास ही गोली मारकर हत्या कर दी।
Gangster Raju Theth Shot: राजस्थान (Rajasthan) का सीकर (Sikar) जिला शनिवार को गैंगवार से दहल उठा है। राजस्थान के कुख्यात गैंगस्टर राजू ठेहट (Raju Theth) की कुछ लोगों ने शनिवार को सीकर में गोली मारकर हत्या कर दी। राजू ठेहट को घर के पास ही बदमाशों ने गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया है। न्यूज 18 के मुताबिक, लॉरेंस बिश्नोई गैंग (Lawrence Bishnoi Gang) के सदस्यों ने गैंगस्टर की उसके घर के पास ही गोली मारकर हत्या कर दी। लॉरेंस बिश्नोई गैंग का सदस्य रोहित गोदारा (Rohit Godara) ने हत्या की जिम्मेदारी लेते हुए कहा कि यह मर्डर उनके भाइयों आनंद पाल (Anand Pal) और बलबीर बनुदा (Balbir Banuda ) की हत्या का बदला था। सीकर के SP कुंवर राष्ट्रदीप (Sikar SP Kunwar Rashtrapati) ने बताया कि राजू ठेहट की शनिवार सुबह लगभग सवा 10 बजे सीकर के पिपराली मार्ग स्थित उसके घर के दरवाजे पर कुछ लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी। कोचिंग की ड्रेस में पहुंचे लॉरेंस बिश्नोई गैंग के बदमाशों ने ठेठ को घंटी बजाकर बाहर बुलाया और ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। पुलिस अधिकारी ने कहा कि आरोपियों को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान शुरू किया गया है। यह घटना CCTV कैमरे में कैद हो गई है।
#BREAKING
गैंगवार से दहला सीकर
राजू ठेहट और एक रिश्तेदार की गोली मारकर हत्या
दो गैंग के बीच में ताबड़तोड़ चली गोलियां
CCTV फुटेज भी आया सामने@SikarPolice @RajasthanPolice #rajutheth#sikargangster #Gangster #RajasthanWithNews18 pic.twitter.com/bSyqQmR8g8 — News18 Rajasthan (@News18Rajasthan) December 3, 2022
लॉरेंस बिश्नोई गैंग का सदस्य कहा जाने वाला रोहित गोदारा अकाउंट के एक फेसबुक पोस्ट में उल्लेख किया गया है कि हत्या "भाइयों आनंद पाल और बलबीर बनुदा" की मौत का बदला लेने के लिए की गई है। सीकर के एसपी कुंवर राष्ट्रदीप ने कहा कि गैंगस्टर राजू ठेठ की हत्या में चार लोग शामिल थे। पुलिस लॉरेंस बिश्नोई गिरोह द्वारा हत्या की जिम्मेदारी लेने के दावे की जांच कर रही है।
एक अन्य शख्स की भी मौत राजस्थान के DGP उमेश मिश्रा ने बताया कि इस फायरिंग का एक बदमाश वीडियो भी बनाया। मिश्रा ने बताया कि आरोपी पंजाब और हरियाणा सीमा की तरफ जाएंगे। इन बदमाशों के पीछे राजस्थान पुलिस है, पूरे प्रदेश भर में कड़ी सुरक्षा के आदेश दे दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि सभी SHO को फील्ड में रहने के आदेश दिए गए हैं। पुलिस ने बताया कि शहर के पिपराली रोड पर ठेठ का घर है।
यहां हुई फायरिंग में नागौर के एक व्यक्ति की भी गोली लगने से मौत हुई है। जानकारी के अनुसार मृतक फायरिंग का वीडियो बना रहा था। इसलिए आरोपियों ने उस पर भी फायरिंग कर दी। गोलीबारी में गोली लगने से घायल व्यक्ति ने बाद में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। ताराचंद जाट के रूप में पहचाने जाने वाला व्यक्ति अपनी बेटी से मिलने आया था, जो कथित तौर पर अपराध स्थल के पास एक छात्रावास में रहती है।