2024 से पहले EVM पर फिर बवाल , शरद पवार ने बुलाई विपक्षी दलों की बैठक, बनेगी रणनीति
NCP प्रमुख शरद पवार ने EVM पर चर्चा के लिए गुरुवार को बड़ी बैठक बुलाई है. उन्होंने राज्यसभा में विपक्षी दलों के फ्लोर नेताओं को इस मीटिंग के लिए आमंत्रित किया है. बैठक गुरुवार शाम 6 बजे शरद पवार के घर पर होनी है, इसे लेकर सभी विपक्षी नेताओं को पत्र लिखा गया है.

दिल्ली: NCP प्रमुख शरद पवार ने EVM पर चर्चा के लिए गुरुवार को बड़ी बैठक बुलाई है. उन्होंने राज्यसभा में विपक्षी दलों के फ्लोर नेताओं को इस मीटिंग के लिए आमंत्रित किया है. बैठक गुरुवार शाम 6 बजे शरद पवार के घर पर होनी है, इसे लेकर सभी विपक्षी नेताओं को पत्र लिखा गया है. एनसीपी चीफ ने कहा कि, वह उन सभी राजनीतिक दलों के नेताओं को बैठक में बुला रहे हैं, जिन्हें रूरल इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन के इस्तेमाल को लेकर संदेह है.
An important meeting of Opposition leaders will be held at the residence of NCP leader Sharad Pawar residence in Delhi on Thursday, 23rd March. The Floor Leaders of the opposition parties in Rajya Sabha have been invited to the meeting. — ANI (@ANI) March 22, 2023
बैठक मे आईटी प्रोफेशनल और क्रिप्टोग्राफर भी रखेंगे अपनी राय
शरद पवार ने कहा कि बैठक स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव कराए जाने को ध्यान में रखते हुए बुलाई गई है. साथ ही इस दौरान आईटी प्रोफेशनल्स और क्रिप्टोग्राफरों की राय भी सुनी जाएगी. इसके बाद ईवीएम के इस्तेमाल को लेकर अंतिम राय सामने आ सकती है. बताएं कि कुछ सामाजिक कार्यकर्ताओं और राजनीतिक दलों की ओर से रूरल ईवीएम को लेकर सवाल उठाए गए थे, इसे लेकर मुख्य चुनाव आयुक्त की ओर से संदेहों का जवाब देने का वादा किया गया था.
CCE की रिपोर्ट में बहुत ही प्रासंगिक सवाल उठाए गए
चुनाव आयोग को भेजा गया पत्र CCE की रिपोर्ट में बहुत ही प्रासंगिक सवाल उठाए गए हैं. इसमें जाने-माने इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी के प्रोफेसरों, क्रिप्टोग्राफरों और रिटायर्ड सरकारी अधिकारियों के विचार भी शामिल हैं. सिविल सोसाइटी की ओर से मई 2022 में ECI को इसे लेकर एक पत्र भेजा गया था. इसके 2 सप्ताह के बाद रिमाइंडर भी भेजा गया। हालांकि, ईसीआई ने उनके पत्र को स्वीकार ही नहीं किया. मालूम हो कि ईवीएम में गड़बड़ी की आशंका को लेकर अक्सर सवाल उठते रहे हैं.