‘द कश्मीर फाइल्स’ विवाद पर विवेक अग्निहोत्री का हल्ला बोल, नादव लापिड की आतंकवादियों से कर दी तुलना

द कश्मीर फाइल्स को लेकर नदव लपिड के बयान पर मचे बवाल के बीच अब डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री ने अपना एक वीडियो जारी किया है और इजरायली फिल्ममेकर को चैलेंज किया है.

‘द कश्मीर फाइल्स’ विवाद पर विवेक अग्निहोत्री का हल्ला बोल, नादव लापिड की आतंकवादियों से कर दी तुलना
‘द कश्मीर फाइल्स’ विवाद पर विवेक अग्निहोत्री का हल्ला बोल, नादव लापिड की आतंकवादियों से कर दी तुलना

The Kashmir Files: ‘द कश्मीर फाइल्स’ एक ऐसी फिल्म जिसने सभी को दीवाना कर दिया था. इस फिल्म को देखने के बाद लोगों के आंसू रुकने का नाम ही नहीं ले रहे थे. फिल्म ने ना सिर्फ लोगों का दिल जीता बल्कि बॉक्स ऑफिस पर भी धमाल मचाया. वहीं हाल ही में  इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया के समापन समारोह में ज्यूरी प्रमुख नादव लापिड ने द कश्मीर फाइल्स को ‘प्रोपेगेंडा’ और ‘अश्लील’ फिल्म बता दिया था. जिसके बाद से ही यह पूरा विवाद खड़ा हो गया है. बात यहां तक पहुंच गई है कि भारत और इस्राइल के अधिकारियों, राजनेताओं और राजनयिकों ने फिल्मकार के शब्दों की निंदा की, माफी मांगी. वहीं अब विवेक अग्निहोत्री ने अब एक वीडियो शेयर कर के अपना गुस्सा जाहिर किया है.

विवेक अग्निहोत्री ने शेयर किया वीडियो 

विवेक अग्निहोत्री ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो शेयर कर नदव लापिड को चुनौती दी है. उन्होंने कहा, ‘यदि वे यह साबित कर सकते हैं कि द कश्मीर फाइल्स का एक भी शॉट, संवाद, घटना असत्य है, तो मैं फिल्में बनाना बंद कर दूंगा’. द कश्मीर फाइल्स के निर्माता विवेक अग्निहोत्री ने वीडियो में कहा, ‘मेरे लिए यह कोई नई बात नहीं है. इस तरह की बातें आतंकवादी संगठन, नक्सली और भारत के टुकड़े-टुकड़े करने वाले लोग हमेशा से बोलते आए हैं. लेकिन, मेरे लिए जो हैरान कर देने वाली बात है, वह ये है कि भारत सरकार द्वारा आयोजित भारत सरकार के मंच पर कश्मीर से भारत को अलग करने वाले आतंकवादियों का समर्थन किया गया. और इस बात का भारत में ही रहने वाले कई भारतीयों ने भारत के विरोध इस्तेमाल किया. आखिर ये लोग कौन हैं? चार साल पहले जब मैंने कश्मीर फाइल्स के लिए रिसर्च करना शुरू किया था, तब से यह लोग इस फिल्म को प्रोपेगेंडा बता रहे हैं’. 

विवेक ने कही दिल की बात 

आगे विवेक ने कहा कि, ‘700 लोगों के साक्षात्कार के आधार पर यह फिल्म बनी है. क्या ये 700 लोग, जिनके मां-पापा, भाई-बहनों को सरेआम काट दिया गया था, प्रोजेगेंडा और अश्लील बात कर रहे थे?’ “अक्सर यह कहा जाता है कि द कश्मीर फाइल्स एक ‘प्रोपेगेंडा’ फिल्म है , घाटी में हिंदू कभी नहीं मारे गए. इसलिए आज, मैं सभी बुद्धिजीवियों, नक्सलियों और इस्राइल के इस महान फिल्म निर्माता को चुनौती देता हूं: यदि वे यह साबित कर सकते हैं कि द कश्मीर फाइल्स का एक भी शॉट, संवाद, घटना असत्य है, तो मैं फिल्में बनाना बंद कर दूंगा’.

बता दें, विवेक का ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. विवेक के इस वीडियो पर जमकर रिएक्शन आ रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, ‘क्या बात कर दी विवेक जी’. एक यूजर ने लिखा, ‘द कश्मीर फाइल्स के बारे में बकवास करने पर इन्हें मुंहतोड़ जवाब मिलना ही चाहिए था’.