देखिए वीडियो: सचिन तेंदुलकर ने बस नंबर 315 से जुड़ी एक खास कहानी साझा की

सचिन तेंदुलकर का बस नंबर 315 से है खास लगाव!

देखिए वीडियो: सचिन तेंदुलकर ने बस नंबर 315 से जुड़ी एक खास कहानी साझा की
Sachin Tendulkar. (Photo Source: Instagram/Sachin Tendulkar)
Sachin Tendulkar. (Photo Source: Instagram/Sachin Tendulkar)

दुनिया के सर्वकालिक महान क्रिकेटरों में से एक सचिन तेंदुलकर की कहानी कई युवा खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करती है, और वह खुद कई खिलाड़ियों के लिए प्रेरणा के स्त्रोत है। उन्होंने अपनी कड़ी मेहनत और खेल के प्रति जुनून से क्रिकेट की दुनिया में एक अलग ही मुकाम हासिल किया हैं।

सचिन तेंदुलकर ने सोशल मीडिया पर हाल ही में एक वीडियो साझा किया, जहां वह अपनी पुरानी यादों को ताजा करते हुए नजर आए। इससे पहले उन्होंने बेस्ट (B.E.S.T.) बस नंबर 315 में अपने सफर को याद करते हुए अपनी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा की थी।

बस नंबर 315 देख भावुक हुए सचिन तेंदुलकर

बस नंबर 315 वहीं बस है, जिससे युवा सचिन तेंदुलकर रोज शिवाजी पार्क पहुंचा करते थे, जहां वह अपने कोच रमाकांत आचरेकर की देख रेख में अभ्यास करते थे। सोशल मीडिया पर साझा किये गए एक वीडियो में सचिन तेंदुलकर ने बस नंबर 315 के बारे में बात करते हुए अपने बचपन के दिनों को याद किया और वह थोड़े भावुक नजर आए। वह अपने घर बांद्रा से शिवाजी पार्क तक का सफर इसी नंबर की बस से किया करते थे।

इंस्टाग्राम पर पोस्ट किए गए वीडियो में सचिन तेंदुलकर ने कहा: “बहुत सालों बाद 315 बस का नंबर देखा है। यह बांद्रा और शिवाजी पार्क के बीच चलती थी, जहां जाकर अभ्यास करने के लिए मैं बेहद उत्साहित रहता था। इस बस की आखिरी शीट मेरी पसंदीदा शीट थी, और मैं हर दिन इसके खाली रहने की उम्मीद करता था।  अभ्यास के बाद मैं जब थक जाता था, और अगर बस की आखिरी सीट खाली मिलती थी, तो खिड़की पर सिर रखकर सो जाता था, जहां मुझे ठंडी ​हवा मिलती रहती थी। कई बार तो मैं सो भी जाता था, और मेरा स्टॉप पीछे निकल जाता था।”

मजाकिया लहजे में सचिन तेंदुलकर ने अंत में कहा इन सभी चीजों से उन्हें बहुत खुशी मिलती थी। आपको बता दें, भारत के महान बल्लेबाज ने महज 15 साल की उम्र में मुंबई के लिए घरेलू क्रिकेट में डेब्यू किया था, और उसके एक साल बाद ही पाकिस्तान के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में उन्होंने अपना डेब्यू किया था।

यहां देखिए वीडियो –

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sachin Tendulkar (@sachintendulkar)