साउथ अफ्रीका ने बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच को 332 रनों से अपने नाम करने के साथ सीरीज को 2-0 से किया अपने नाम

साउथ अफ्रीकी टीम ने बांग्लादेश को दूसरे टेस्ट मैच में 332 रनों से मात देते हुए सीरीज को 2-0 से अपने नाम किया।

साउथ अफ्रीका ने बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच को 332 रनों से अपने नाम करने के साथ सीरीज को 2-0 से किया अपने नाम
SOUTH AFRICA vs BANGLADESH. (Photo Source: South Africa/Twitter)
SOUTH AFRICA vs BANGLADESH. (Photo Source: South Africa/Twitter)

साउथ अफ्रीका की टीम इस समय अपनी घरेलू जमीन पर बांग्लादेश के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है। जिसके पहले मुकाबले में जहां अफ्रीकी टीम ने एकतरफा जीत हासिल की थी। वहीं दूसरे मुकाबले में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला जिसमें पोर्ट एलिजाबेथ के मैदान पर 11 अप्रैल को अफ्रीकी टीम ने बांग्लादेश को 332 रनों से मात देते हुए सीरीज को 2-0 से अपने नाम कर लिया।

दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन से ही साउथ अफ्रीकी टीम ने इस टेस्ट मैच में अपनी पकड़ को मजबूत रखा हुआ था, जिससे बांग्लादेश की टीम को मैच में एक बार भी वापसी करने का मौक नहीं मिल सका। भले ही साउथ अफ्रीकी टीम की दूसरे पारी के दौरान विकेट तेजी के साथ गिरते हुए देखने को मिले लेकिन पहली पारी में मिली 236 रनों की बड़ी बढ़त के चलते उनकी स्थिति काफी मजबूत रही।

अफ्रीकी टीम ने इस मुकाबले में अपनी दूसरी पारी को 6 विकेट के नुकसान पर 176 रन बनाकर घोषित कर दिया जिसमें बांग्लादेश की टीम को मैच की चौथी पारी में जीत हासिल करने के लिए 413 रनों का बड़ा लक्ष्य मिला। जो पिच और हालात को देखते हुए काफी कठिन समझा जा सकता है।

खेल के चौथे दिन अफ्रीका ने खत्म किया टेस्ट मैच

मेजबान टीम साउथ अफ्रीका को दूसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन की सुबह उस समय बड़ा झटका लगा जब सरेल इर्वी और वियान मुल्डर कोरोना संक्रमित पाए गए। जिसके बाद उनकी जगह पर टीम में खाया जोंड़ो और ग्लेंटन स्टुरमान को टीम में शामिल किए जाने का फैसला लिया गया। बांग्लादेश की टीम टेस्ट मैच के तीसरे दिन का खेल खत्म होने के समय 27 के स्कोर पर 3 विकेट पहले ही गंवा चुकी थी, जिसमें तमीम इकबाल का भी विकेट शामिल था।

जिसके बाद चौथे दिन का खेल शुरू होने के साथ विकेट गिरने का सिलसिला एकबार फिर से देखने को मिला जिसमें टीम अपने स्कोर में 53 रन और जोड़ने के साथ दूसरी पारी में सिर्फ 80 रन बनाकर सिमट गई। साउथ अफ्रीका की तरफ से इस पारी में केशव महाराज ने 40 रन देकर 7 विकेट हासिल किए वहीं साइमन हार्मर ने भी 3 विकेट अपने नाम किए।

यहां पर देखिए साउथ अफ्रीका की जीत पर सोशल मीडिया पर आई क्या प्रतिक्रिया: