गुजरात टाइटंस (GT) बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के बीच खेले जाने वाले मुकाबले की संभावित Dream11 टीम पर डालिए एक नजर

गुजरात टाइटंस की टीम इस समय अंकतालिका में पहले स्थान पर चल रही है।

गुजरात टाइटंस (GT) बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के बीच खेले जाने वाले मुकाबले की संभावित Dream11 टीम पर डालिए एक नजर
Royal Challengers Bangalore team. (Photo Source: IPL/BCCI)
Royal Challengers Bangalore team. (Photo Source: IPL/BCCI)

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 सीजन का 43वां लीग मुकाबला गुजरात टाइटंस (GT) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के बीच में खेला जाएगा। IPL में अपना पहला सीजन खेल रही नई फ्रेंचाइजी गुजरात टाइटंस का अब तक शानदार प्रदर्शन देखने को मिला है, जिसमें उन्होंने अभी तक कुल 8 मुकाबले खेलने के बाद 7 में जीत दर्ज करने के साथ 14 अंकों के साथ अंकतालिका में पहले स्थान पर काबिज है।

जिसमें टीम की इस सफलता सबसे बड़ा श्रेय शानदार गेंदबाजी क्रम को जाता है, जिसके चलते उन्होंने विपक्षी टीम पर अलग तरह से अपना दबाव बनाकर रखा हुआ है। वहीं इसके अलावा निचलेक्रम तक बल्लेबाजी में मैच विनर खिलाड़ी मौजूद होने ने टीम ने कुछ मुकाबलों को आखिरी ओवर जाकर खत्म किया।

वहीं दूसरी तरफ रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को लेकर बात की जाए तो उनके लिए पिछले 2 मुकाबले काफी बुरे साबित हुए हैं। राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ अपने पिछले मुकाबले में RCB की टीम सिर्फ 115 रनों पर सिमट गई थी, जब वह 145 के स्कोर का पीछा कर रही थी। जिसके चलते अब कप्तान फाफ डु प्लेसिस को टीम के बल्लेबाजी क्रम पर विशेष ध्यान देना होगा।

मैच जानकारी:

मैच 43 – गुजरात टाइटंस बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर

स्थान – ब्रेब्रोन स्टेडियम, मुंबई

समय और दिन – 30 अप्रैल को भारतीय समयानुसार दोपहर 3:30 पर

लाइव स्ट्रीमिंग – स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और डिज्नी प्लस हॉटस्टार

पिच रिपोर्ट:

मुंबई के ब्रेब्रोन स्टेडियम में खेले जाने वाले इस मुकाबले की पिच को लेकर बात की जाए तो यहां पर कोई भी कप्तान टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी नहीं करना चाहेगा क्योंकि लक्ष्य का बचाव करना सबसे मुश्किल काम साबित होता है।

संभावित अंतिम एकादश:

गुजरात टाइटंस

अभी तक गुजरात टाइटंस की टीम के लिए इस सीजन में सबकुछ लगभग सही बीता है, जिसमें टीम के लिए किसी भी विभाग में अधिक चिंता का कोई कारण नहीं दिखा। इसी के चलते कप्तान हार्दिक पांड्या बिना बदलाव के साथ मैदान पर उतरना पसंद कर सकते हैं।

संभावित एकादश – रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल, हार्दिक पांड्या (कप्तान), अभिनव मनोहर, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, अल्जारी जोसेफ, लॉकी फर्ग्युसन, यश दयाल, मोहम्मद शमी।

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर

RCB के लिए अभी तक इस सीजन में जो उनकी सबसे बड़ी समस्या रही वह टीम की बल्लेबाजी जिसमें विराट कोहली का पिछले मैच में ओपनिंग पर आने के बावजूद उनका बल्ले से कोई खास प्रदर्शन ना कर पाना। जिसके चलते अब कप्तान फॉफ डु प्लेसिस को इसको लेकर बेहतर बदलाव पर विचार करना होगा।

संभावित एकादश – फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल, सुयश प्रभुदेसाई, रजत पाटीदार, शहबाज अहमद, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), वानिन्दु हसरंगा, हर्षल पटेल, जोश हेजलवुड, मोहम्मद सिराज।

संभावित Dream11 टीम:

रिद्धिमान साहा, दिनेश कार्तिक, फाफ डु प्लेसिस, विराट कोहली, शुभमन गिल, हार्दिक पांड्या, ग्लेन मैक्सवेल, शहबाज अहमद, मोहम्मद शमी, राशिद खान, जोश हेजलवुड।