जिम्बाब्वे-ए टीम के नेपाल दौरे के पूरे शेड्यूल पर डालिए एक नजर, जिसमें कहां पर देखते सकते हैं, लाइव मैच का प्रसारण

इस सीरीज का पहला मुकाबला 30 अप्रैल को खेला जाएगा।

जिम्बाब्वे-ए टीम के नेपाल दौरे के पूरे शेड्यूल पर डालिए एक नजर, जिसमें कहां पर देखते सकते हैं, लाइव मैच का प्रसारण
जिम्बाब्वे-ए टीम अपने नेपाल दौरे की शुरुआत करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। इस दौरे पर जिम्बाब्वे की टीम कुल 6 लिमिटेड ओवर्स के मुकाबले खेलेगी जो सभी अनाधिकरिक होंगे। इसमें 3 वनडे और 3 टी-20 मैचों की अनऑफीशियल सीरीज दोनों ही टीमों के बीच में खेली जाएगी। इस सीरीज के सभी मुकाबलों का आयोजन त्रिभुवन यूनिवर्सिटी इंटरनेशनल ग्राउंड जो कीर्तिपुर में स्थित है, वहां पर खेले जायेंगे।

इस सीरीज की शुरुआत 3 मैचों की अनऑफीशियल वनडे सीरीज के साथ होगी जिसका पहला मुकाबला 30 अप्रैल को खेला जाएगा। मेजबान टीम नेपाल को लेकर बात की जाए तो टीम की कप्तानी स्टार लेग स्पिनर संदीप लमिछाने करते हुए दिखाई देंगे। वहीं टीम में कुसल भुरतल, आरिफ शेख, सोमपाल कामी के अलावा करन केसी भी शामिल होंगे।

वहीं दूसरी तरफ जिम्बाब्वे-ए टीम को लेकर बात की जाए तो टीम की कप्तानी टिनोतेंदा मुतोमबोदजी को सौंपी गई है, जो वनडे और टी-20 दोनों ही सीरीज में यह जिम्मेदारी निभाते हुए नजर आने वाले हैं।

यहां पर देखिए इस सीरीज से जुड़ी सभी जानकारी:

नेपाल

कुसल भुरतल, दिलीप नाथ, रोहित कुमार पाउदल, लोकेश बाम, आरिफ शेख, बिबेक यादव, आसिफ शेख, केसी करन, संदीप लमिछाने (कप्तान), कमल सिंह-अर्री धाकल, अभिनाश बोहरा, सोमपाल कामी, दिपेंद्रा सिंह-अर्री, कुशल माला, आदिल अंसारी।

जिम्बाब्वे-ए

तफादवाजा तिसिगा (विकेटकीपर), इनोसेंट काइया, टोनी मुयोंगा, तदिवांशे मारुमानी, कुदजाई माउजे, क्लाइव मादादे (विकेटकीपर), लुक जोंगवी, विक्टर नयाची, जॉन मसारा, तिनोतेदा मुतुमबोदजी (कप्तान), रॉय काइया, ब्रैंडन मावुता, जॉनाथन कैम्पबेल, ट्रेवर ग्वांदू, ब्रैड इवांस।

जिम्बाब्वे-ए का नेपाल दौरे का पूरा कार्यक्रम:

30 अप्रैल, शनिवार – नेपाल बनाम जिम्बाब्वे-ए, पहला अनऑफीशियल वनडे

2 मई, सोमवार – नेपाल बनाम जिम्बाब्वे-ए, दूसरा अनऑफीशियल वनडे

4 मई, बुधवार – नेपाल बनाम जिम्बाब्वे-ए, तीसरा अनऑफीशियल वनडे

6 मई, शुक्रवार – नेपाल बनाम जिम्बाब्वे-ए, पहला अनऑफीशियल टी-20

7 मई, शनिवार – नेपाल बनाम जिम्बाब्वे-ए, दूसरा अनऑफीशियल टी-20

9 मई, सोमवार – नेपाल बनाम जिम्बाब्वे-ए, तीसरा अनऑफीशियल टी-20

स्थान

त्रिभुवन यूनिवर्सिटी इंटरनेशनल ग्राउंड, कीर्तिपुर।

प्रसारण जानकारी

इस अनऑफीशियल लिमिटेड ओवर्स सीरीज जो नेपाल और जिम्बाब्वे-ए के बीच में खेली जाएगी इसरा पहला मुकाबला 30 अप्रैल को खेला जाएगा, जिसका सीधा प्रसारण CricTracker के ऑफीशियल यूट्यूब चैनल पर किया जाएगा।

मैच शुरू होने का समय – भारतीय समयानुसार सुबह 8:45 पर

लाइव स्ट्रीमिंग वर्ल्ड वाइड – क्रिकट्रैकर लेकिन भारतीय उपमहाद्वीप (भारत, अफगानिस्तान, पाकिस्तान, नेपाल, श्रीलंका, बांग्लादेश, मालदीव्स, भूटान) को छोड़कर।