Whatsapp की सर्विस डाउन, मैसेज भेजने में आ रही दिक्कत
इंस्टैंट मैसेजिंग एप व्हाट्सएप की सेवाएं मंगलवार को ठप हो गई हैं। यूजर्स को मैसेज भेजने में दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है।
नई दिल्ली: इंस्टैंट मैसेजिंग एप व्हाट्सएप (WhatsApp) की सेवाएं मंगलवार को ठप हो गई हैं। यूजर्स को मैसेज भेजने में दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। आशंका जताई जा रही हैं कि WhatsApp को हैक कर लिया गया है। इस बीच, व्हाट्सएप सर्वर डाउन होने पर मेटा का बयान सामने आया है।
रिस्टोर करने का काम जारी
मेटा की तरफ से जो बयान सामने आया है उसमे कहा गया है कि, '' हम जानते हैं कि लोगों को मैसेज भेजने में काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। हम जल्द से जल्द सभी के लिए WhatsApp को रिस्टोर करने के लिए काम कर रहे हैं।'' हालांकि, ये समस्या कब तक ठीक होगी इसे लेकर कोई बात सामने नहीं आई हैं।