दिल्ली में शीर्ष नेतृत्व के साथ बिहार BJP कोर ग्रुप की बैठक हुई, अमित शाह और जेपी नड्डा रहे मौजूद
बिहार की राजनीति में बदलाव को लेकर दिल्ली में शीर्ष नेतृत्व और बिहार बीजेपी की कोर कमेटी की मीटिंग हो रही है. जेडीयू (JDU), एनडीए (NDA) से अलग होकर राजद (RJD) से का साथ मिलकर महागठबंधन की सरकार बनाई है राजस्थान क्रॉनिकल रिपोर्ट,नई दिल्ली : बिहार की राजनीति में बदलाव होने के बाद दिल्ली में […] The post दिल्ली में शीर्ष नेतृत्व के साथ बिहार BJP कोर ग्रुप की बैठक हुई, अमित शाह और जेपी नड्डा रहे मौजूद first appeared on Rajasthan Chronicle.
बिहार की राजनीति में बदलाव को लेकर दिल्ली में शीर्ष नेतृत्व और बिहार बीजेपी की कोर कमेटी की मीटिंग हो रही है. जेडीयू (JDU), एनडीए (NDA) से अलग होकर राजद (RJD) से का साथ मिलकर महागठबंधन की सरकार बनाई है
राजस्थान क्रॉनिकल रिपोर्ट,नई दिल्ली : बिहार की राजनीति में बदलाव होने के बाद दिल्ली में बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व और बिहार बीजेपी कोर कमेटी की मीटिंग हो रही है. जेडीयू (JDU) ने, एनडीए (NDA) से अलग होकर राजद (RJD) के साथ मिलकर महागठबंधन सरकार बनाई है, ऐसे में अब पार्टी के वरिष्ठ नेता और प्रदेश ईकाई के बीच गहन मंथन चल रहा है. इस बैठक में केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केन्द्रीय मंत्री गिरिराज और बिहार के तमाम नेता मौजूद हैं।
बिहार में बीजेपी होगी अब विपक्ष में…
इस बैठक में बिहार विधानसभा में प्रतिपक्ष नेता कौन होगा, बिहार बीजेपी के प्रमुख का चयन, विधानसभा और विधानपरिषद में एलओपी का चयन और पार्टी प्रमुख पर चर्चा की जा सकती है. पार्टी नेताओं के हवाले से मिली ख़बर के अनुसार पार्टी 2024 के आगामी चुनाव पर रणनीति पर भी विचार-विमर्श कर सकती है.
विपक्ष का नेता कौन होगा?
बिहार में बीजेपी विपक्ष में बैठेने वाली है तो उसे अब विधानसभा में एक तेज-तर्रार नेता की तलाश है जो न केवल तर्कपूर्ण सवालों से सरकार को घेरे बल्कि उसकी छवि ईमानदार भी होनी चाहिए. जब बीजेपी सत्ता में थी तो उस समय दो डिप्टी सीएम थे जिसमें तारकिशोर प्रसाद और रेणु देवी, ये दोनों ही नेता विपक्ष के लिए फिट नहीं बैठ पा रहे हैं। सूत्रों से पता चल रहा है कि बीजेपी अब एक ऐसे नेता को चुनेगी जो बिहार में सामाजिक समीकरण को संतुलित कर सकें।
गठबंधन टूटने के बाद पहली बैठक
सीएम नीतिश कुमार के एनडीए के साथ गठबंधन तोड़ने के बाद बिहार बीजेपी की यह पहली बैठक है, नीतिश कुमार के नेतृत्व में गठित सरकार में तेजस्वी यादव को उपमुख्यमंत्री बनाया गया है.
Dhrumil Soni