पायलट-गहलोत की लड़ाई हुई खत्म! हाथ जोड़कर बोले- हमें कोई उकसा नहीं सकता, सभी एकजुट हैं

सीएम अशोक गहलोत और सचिन पायलट के बीच पिछले कुछ समय से चल रहा मनमुटाम खत्म होता दिख रहा है, दोनों ने मीडिया के सामने आकर एक दूसरे को हाथ जोड़कर नमस्कार किया.

पायलट-गहलोत की लड़ाई हुई खत्म! हाथ जोड़कर बोले- हमें कोई उकसा नहीं सकता, सभी एकजुट हैं
पायलट-गहलोत की लड़ाई हुई खत्म! हाथ जोड़कर बोले- हमें कोई उकसा नहीं सकता, सभी एकजुट हैं

जयपुर : कांग्रेस नेता राहुल गांधी अपनी भारत जोड़ो यात्रा से जहां देश को जोड़ने के दावे कर रहे हैं वहीं राजस्थान में उनकी पार्टी के ही दो नेता एक दूसरे पर वार-पलटवार करके पार्टी को ही तोड़ने में जुट गए थे. सचिन पायलट और अशोक गहलोत के बीच पिछले कुछ समय में चीजें सही नहीं चल रही थी, दोनों के बीच विवाद तब बढ़ा था जब गहलोत ने सचिन पायलट को गद्दार बोल दिया था इसके बाद सचिन पायलट ने पलवार करते हुए जवाब दिया था. हालांकि पार्टी के राहत की बात यह है कि दोनों अब साथ आ गए हैं और एक साथ मिलकर राहुल की भारत जोड़ो यात्रा को सफल बनाने का दावा कर रहे हैं. 

गहलोत-पायलट को साथ लाए केसी वेणुगोपाल!

अशोक गहलोत और सचिन पायलट के साथ बैठक करने के लिए जयपुर पहुंचे कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने दोनों नेताओं को साथ लाने का काम किया. भारत जोड़ो यात्रा की राजस्थान में तैयारी को लेकर गहलोत, पायलट समेत 35 बड़े नेताओं के साथ केसी वेणुगोपाल ने बैठक करने के बाद पायलट और गहलोत को मीडिया के सामने भी लेकर आए. उन्होंने राजस्थान में सभी के एकजुट होने की बात कही.

हमारी पार्टी में नंबर-1, 2, 3 नहीं है- गहलोत 

अशोक गहलोत ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि राजस्थान में सभी एक जुट हैं, हमारी पार्टी में नंबर-1, 2 या 3 नहीं होता है सभी समान हैं. हम सब मिलकर राजनीतिक करते हैं. 

हमे कोई उकसा नहीं सकता - पायलट 

सचिन पायलट ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि हमें कोई उकसा नहीं सकता है, हम सब पार्टी को मिलकर मजबूत करेंगे. राजस्थान में भारत जोड़ो यात्रा का उत्साह और ऊर्जा के साथ स्वागत किया जाएगा.