चेतन भगत को उर्फी जावेद का करारा जवाब, कहा- जब 'आधी उम्र की लड़कियों को....

सोशल मीडिया सेंसेशन उर्फी जावेद अक्सर अपने वीडियो और फोटोज को लेकर सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं। लेकिन, उनके कपड़े और फैशन कुछ लोगों को रास नहीं आते जिनमें से कुछ सेलिब्रिटीज भी शामिल है। इसी कड़ी में हाल ही में एक कार्यक्रम के दौरान चेतन भगत ने उर्फी जावेद को लेकर कुछ ऐसा कह दिया की उर्फी चेतन पर बुरी तरह से भड़क पड़ी। साथ ही भगत को उनके मी टू केस के बारें में याद दिलाते हुए करारा जवाब भी दिया है।

चेतन भगत को उर्फी जावेद का करारा जवाब, कहा- जब 'आधी उम्र की लड़कियों को....
चेतन भगत को उर्फी जावेद का करारा जवाब, कहा- जब 'आधी उम्र की लड़कियों को....

Urfi Javed lashes out Chetan Bhagat: सोशल मीडिया सेंसेशन उर्फी जावेद अक्सर अपने वीडियो और फोटोज को लेकर सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं। लेकिन, उनके कपड़े और फैशन कुछ लोगों को रास नहीं आते जिनमें से कुछ सेलिब्रिटीज भी शामिल है। इसी कड़ी में हाल ही में एक कार्यक्रम के दौरान चेतन भगत ने उर्फी जावेद को लेकर कुछ ऐसा कह दिया की उर्फी चेतन पर बुरी तरह से भड़क पड़ी। साथ ही भगत को उनके मी टू केस के बारें में याद दिलाते हुए करारा जवाब भी दिया है।

लोग बिस्तर में घुस कर उर्फी की तस्वीरें देख रहे

दरअसल, एक कार्यक्रम में पहुंचे चेतन भगत ने कहा था कि, 'इंटरनेट बहुत अच्छी चीज है, लेकिन हमारा युवा इससे कमजोर बन रहा है। देश के लड़के फोन में सारा दिन रील्स देखते रहते हैं, फोटो लाइक करते रहते हैं। ज्यादातर युवा उर्फी जावेद की तस्वीरें लाइक कर रहा है। उर्फी की गलती नहीं है, वह अपना करियर बना रही है। लोग बिस्तर में घुस कर उसकी तस्वीरें देख रहे हैं, आज मैं भी उर्फी की तस्वीरें देखकर आया हूं। उसने दो फोन पहने हैं। मुझे उसके जैसे लोग मिलते रहते हैं और उनपर कहानियां भी बनती हैं।'

उर्फी जावेद ने दिया चेतन भगत को करारा जवाब

चेतन भगत की इस सलाह पर उर्फी जावेद ने उनकी जमकर क्लास लगा दी। उर्फी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया जिसमें चेतन भगत के मी टू (#MeToo) मूवमेंट के आरोपों को हाइलाइट करते हुए लिखा, 'जब अपनी आधी उम्र की लड़की को इंस्टाग्राम और व्हाट्सएप में मैसेज कर रहे थे तब भी उन लड़कियों के कपड़ों से भटकाया था? ऐसे ही आदमी होते हैं जो अपनी कमियों को मानने के बजाए औरतों को गलत ठराते हैं। तुम बेगैरत हो तो इसका मतलब यह नहीं है कि इसमें लड़की या उसके कपड़ों की गलती है। फालतू में मुझे अपनी बातों में लेकर आए, मेरे कपड़ों के बारे में बोला कि उनसे यंग लड़के भटक रहे हैं, सच में बकवास हरकत है। तुम्हारा यंग लड़कियों को मैसेज करना उनके लिए भटकाने वाला नहीं था?' 

अपने से आधी उम्र की लड़कियों को जब...

उर्फी यहीं नहीं रुकी उन्होंने आगे लिखा, 'बालात्कार के कल्चर को बढ़ावा देना बंद कर दो तुम बीमार दिमाग वाले लोगों। मर्दों के बर्ताव के लिए औरत को जिम्मेदार ठहराना 80 के दशक की बात हो गई है मिस्टर चेतन भगत। अपने से आधी उम्र की लड़कियों को जब तुमने मैसेज किए, तो तुम्हें कौन भटका रहा था? हमेशा दूसरे जेंडर पर उंगली उठाओ, अपनी गलती मत देखो। तुम्हारे जैसे लोग यूथ को बिगाड़ रहे हैं मैं नहीं। तुम जैसे लोग लड़कों को यह सिखा रहे हैं कि कैसे अपनी गलतियों का ठीकरा औरतों और उनके कपड़ों पर फोड़ा जाता है।'