Shark Tank India 2 की टीम के सामने अमिताभ बच्चन ने पिच किया आइडिया, मिला 100 करोड़ के इंवेस्टमेंट का ऑफर
Shark Tank India 2: बिजनेस बेस्ड रियलिटी शो शार्क टैंक इंडिया का दूसरा सीजन जल्द शुरू होने वाला है. वहीं, शो के प्रीमियर से पहले इसके सभी जज इसके प्रमोशन के लिए केबीसी-14 में नजर आए. इस दौरान अमिताभ बच्चन ने अपने अंदाज में एक नया बिजनेस आइडिया जजों के सामने रखा, जिसे सुनकर सभी हंसने लगे. बताते चलें कि कौन बनेगा करोड़पति-14 एक लोकप्रिय क्विज रियलिटी शो है, जो अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंच गया है.जजों के सामने बिग बी ने साझा किया अपना बिजनेस आइडियाकेबीसी-14 के आखिरी वीक में शार्क टैंक इंडिया 2 के जजों को बुलाया गया था. अमिताभ बच्चन ने सभी जजों के सामने अपना बिजनेस आइडिया साझा किया. जिसके बाद उनके उस आइडिया पर 100 करोड़ रुपए खर्च करने का ऑफर दिया गया. शो का एक प्रोमो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें शार्क टैंक इंडिया के जजों और बिग बी के बीच हुआ कन्वर्सेशन सुना जा सकता है. केबीसी के शो में शार्क टैंक इंडिया सीजन 2 के अमन गुप्ता, अनुपम मित्तल, अमित जैन, पियूष बंसल, नमिता थापर और विनीता सिंह को आमंत्रित किया गया था.टिश्यू बॉक्स बेचना चाहते है बिग बी?प्रोमो में बिग बी एंट्री लेते हैं और कहते हैं- खास महिलाओं के लिए हम लेकर आए हैं एबी टिश्यू. इस प्रोडक्ट का फर्स्ट राउंड ऑफ ट्रायल भी हो चुका है, तो आप हमारे इस प्रोडक्ट में निवेश कर सकेंगे या नहीं? इस पर शो के जज और शादी डॉट कॉम के संस्थापक कहते हैं, अगर आपके नाम का AB टिश्यू दुनिया में बिकेगा, तो 100 करोड़ रुपए तो हम लगा ही देंगे. यह सुनकर बिग बी ने हाथ जोड़े और मजाक में कहा, एक छोटी सी बात है सर. 100 करोड़ रुपए में से 25 प्रतिशत साइनिंग अमाउंट मिलेगा क्या सर? यह सुनकर वहां मौजूद सभी लोग ठहाका लगाकर हंस पड़ते हैं.सोनी इंडिया ने साझा किया शो का प्रोमोशो का प्रोमो सोनी इंडिया ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल से साझा किया है. इसके कैप्शन में लिखा है, ज्ञान के मंच पर आए बिजनेस की दुनिया के बड़े शार्क और उनके सामने अमिताभ बच्चन जी अपने प्रोडक्ट AB इश्यू पिच से करना चाहते हैं, अपने नए बिजनेस की शुरुआत. कौन बनेगा करोड़पति का यह स्पेशल एपिसोड इसी सप्ताह टेलीकास्ट किया जाएगा. उल्लेखनीय है कि कौन बनेगा करोड़पति का 14वां सीजन 7 अगस्त, 2022 को शुरू हुआ था और इसका आखिरी एपिसोड 30 दिसंबर को टेलीकास्ट किया जाएगा.Entertainment News: शाहरुख खान को मिली जान से मारने की धमकी, सलमान संग बिग बॉस होस्ट करेंगे ये एक्टर
Shark Tank India 2: बिजनेस बेस्ड रियलिटी शो शार्क टैंक इंडिया का दूसरा सीजन जल्द शुरू होने वाला है. वहीं, शो के प्रीमियर से पहले इसके सभी जज इसके प्रमोशन के लिए केबीसी-14 में नजर आए. इस दौरान अमिताभ बच्चन ने अपने अंदाज में एक नया बिजनेस आइडिया जजों के सामने रखा, जिसे सुनकर सभी हंसने लगे. बताते चलें कि कौन बनेगा करोड़पति-14 एक लोकप्रिय क्विज रियलिटी शो है, जो अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंच गया है.
जजों के सामने बिग बी ने साझा किया अपना बिजनेस आइडिया
केबीसी-14 के आखिरी वीक में शार्क टैंक इंडिया 2 के जजों को बुलाया गया था. अमिताभ बच्चन ने सभी जजों के सामने अपना बिजनेस आइडिया साझा किया. जिसके बाद उनके उस आइडिया पर 100 करोड़ रुपए खर्च करने का ऑफर दिया गया. शो का एक प्रोमो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें शार्क टैंक इंडिया के जजों और बिग बी के बीच हुआ कन्वर्सेशन सुना जा सकता है. केबीसी के शो में शार्क टैंक इंडिया सीजन 2 के अमन गुप्ता, अनुपम मित्तल, अमित जैन, पियूष बंसल, नमिता थापर और विनीता सिंह को आमंत्रित किया गया था.
टिश्यू बॉक्स बेचना चाहते है बिग बी?
प्रोमो में बिग बी एंट्री लेते हैं और कहते हैं- खास महिलाओं के लिए हम लेकर आए हैं एबी टिश्यू. इस प्रोडक्ट का फर्स्ट राउंड ऑफ ट्रायल भी हो चुका है, तो आप हमारे इस प्रोडक्ट में निवेश कर सकेंगे या नहीं? इस पर शो के जज और शादी डॉट कॉम के संस्थापक कहते हैं, अगर आपके नाम का AB टिश्यू दुनिया में बिकेगा, तो 100 करोड़ रुपए तो हम लगा ही देंगे. यह सुनकर बिग बी ने हाथ जोड़े और मजाक में कहा, एक छोटी सी बात है सर. 100 करोड़ रुपए में से 25 प्रतिशत साइनिंग अमाउंट मिलेगा क्या सर? यह सुनकर वहां मौजूद सभी लोग ठहाका लगाकर हंस पड़ते हैं.
सोनी इंडिया ने साझा किया शो का प्रोमो
शो का प्रोमो सोनी इंडिया ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल से साझा किया है. इसके कैप्शन में लिखा है, ज्ञान के मंच पर आए बिजनेस की दुनिया के बड़े शार्क और उनके सामने अमिताभ बच्चन जी अपने प्रोडक्ट AB इश्यू पिच से करना चाहते हैं, अपने नए बिजनेस की शुरुआत. कौन बनेगा करोड़पति का यह स्पेशल एपिसोड इसी सप्ताह टेलीकास्ट किया जाएगा. उल्लेखनीय है कि कौन बनेगा करोड़पति का 14वां सीजन 7 अगस्त, 2022 को शुरू हुआ था और इसका आखिरी एपिसोड 30 दिसंबर को टेलीकास्ट किया जाएगा.