एक बार फिर फोटोग्राफर्स पर भड़कीं तापसी पन्नू, सोशल मीडिया यूजर्स बोले- एक और जया बच्चन
गाड़ी के दरवाजे के पास पहुंचे फोटोग्राफर्स पर नाराज हुईं तापसी कहा मुझ पर हमला मत करो...

बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू फिल्म की शूटिंग के दौरान फोटोग्राफर्स के प्रति अपने व्यवहार को लेकर चर्चा में रहती हैं। तापसी पन्नू अक्सर फोटोग्राफर्स को लताड़ती रहती हैं। तापसी एक बार फिर अपने व्यवहार को लेकर ट्रोलर्स के निशाने पर आ गई हैं। सोशल मीडिया यूजर्स को तापसी का ये बर्ताव बिल्कुल भी पसंद नहीं आया। यूजर्स ने तापसी को 'दूसरी जया बच्चन' कहा। तापसी का एक हालिया वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
View this post on Instagram
वीडियो में क्या है?
वीडियो में फोटोग्राफर्स ने तापसी को दिवाली की बधाई दी। एक्ट्रेस ने भी जवाब दिया। इसी बीच तापसी कार का दरवाजा खोलकर बैठने जाती हैं, लेकिन फोटोग्राफर्स आकर फोटो क्लिक करने के लिए कार के दरवाजे पर खड़े हो जाते हैं। यह देख तापसी भड़क गईं। वह तुरंत अपना सिर हिलाया और कहा, 'हे भगवान, हे भगवान, मुझ पर हमला मत करो। फिर तुम लोग कहते हो कि मैं चिल्लाती हूं। ऐसा मत करो, ऐसा मत करो।'
यूजर्स ने कहा, 'एक और जया बच्चन..'
ये वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया है। यूजर्स को यह पसंद नहीं आया कि तापसी पन्नू अक्सर इस तरह से फोटोग्राफर्स से नाराज हो जाती हैं। एक यूजर ने इस वीडियो पर कमेंट करते हुए कहा, 'बकवास अभिनेता, बकवास व्यवहार।' एक अन्य ने कमेंट किया, 'एक और जया बच्चन बनना।' हालांकि कई यूजर्स ने तापसी पन्नू का समर्थन करते हुए कहा कि फोटोग्राफर्स को अपनी सीमाएं पता होनी चाहिए। गौरतलब है कि जया बच्चन समय-समय पर फोटोग्राफर्स से नाराज भी हो जाती हैं। दिवाली की रात भी फोटोग्राफर्स पर भड़क गईं थीं।
आयुष्मान खुराना की पार्टी में तापसी ने क्या कहा?
आयुष्मान खुराना की दिवाली पार्टी में तापसी पन्नू को देखकर फोटोग्राफर ने कहा कि उन्हें आज गुस्सा नहीं करना चाहिए। यह सुनकर तापसी ने जवाब दिया कि अगर आप इस तरह की हरकत नहीं करेंगे तो वह नाराज नहीं होंगी।